scriptपीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का चिकित्सा मंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन, अब ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी | Medical Minister did virtual inauguration of PSA Oxygen Generation Pla | Patrika News
झालावाड़

पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का चिकित्सा मंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन, अब ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी

 
– एसआरजी चिकित्सालय में लगा प्लांट

झालावाड़Oct 07, 2021 / 05:50 pm

harisingh gurjar

Medical Minister did virtual inauguration of PSA Oxygen Generation Plant, now there will be no shortage of oxygen

पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का चिकित्सा मंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन, अब ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी

झालावाड़.पीएम केयर फंड से एसआरजी अस्पताल में स्थापित पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का गुरूवार को राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने वर्चुअल उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने प्लान्ट का अवलोकन किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट के प्रारम्भ होने से मेडिकल कॉलेज की ऑक्सीजन क्षमता 500 सिलेण्डर प्रतिदिन हो गई है इसके अतिरिक्त एलएमओ टैंक भी तैयार है जिसमें रिजर्व में ऑक्सीजन भर के मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी।
एसआरजी अधीक्षक डॉ.संजय पोरवाल ने बताया कि ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट 1000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन पैदा करने की क्षमता रखता है जो कि लगभग 200 बडे डीटाइप सिलेंडर के बराबर है। इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को टाटा कंपनी के टीएएसएल बेंगलुरु के द्वारा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज को दिया गया है। इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के शुरू होने के बाद अब झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की प्रतिदिन 500 बडे डीटाइप सिलेण्डर पैदा करने की क्षमता हो गई है। प्लान्ट प्रभारी डॉ. अकील अहमद ने बताया कि यह ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट एक तरह का पीएसए प्लांट है जो कि वायुमंडल से हवा को लेकर उसमें से नाइट्रोजन एवं अन्य गैसों को अलग करके ऑक्सीजन पैदा करता है। प्लान्ट के चालू होने के बाद अस्पताल में क्रिटिकल केयर आईसीयू के सभी गम्भीर मरीजों सहित व अन्य मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मीनाक्षी चन्द्रावत, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. शिव भगवान शर्मा,जनाना अस्पताल अधीक्षक राधेश्याम बैरवा, सीएमएचओ डॉ. साजिद खान, नर्सिंग अधीक्षक रमेश चन्द पाटीदार, वैभव जोशी सहित कई नर्सिंग स्टॉफ मौजूद रहे।

आज यहां होंगे शिविर आयोजित
झालावाड़.जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत गोविन्दपुरा, बकानी की ग्राम पंचायत खेरिया, अकलेरा की ग्राम पंचायत अमृतखेडी, मनोहरथाना की ग्राम पंचायत बडबड भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत सिंहपुर, डग की ग्राम पंचायत कुण्डला तथा पंचायत समिति पिडावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत मगीसपुर में शिविर आयोजित होंगे।

Home / Jhalawar / पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट का चिकित्सा मंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन, अब ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो