झालावाड़

गोवर्धनलाल हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

सरवर में गोरधन राठौर हत्याकांड ( Govardhan Lal murder case ) के मामले में पुलिस ( jhalawar police ) ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीआई अभिषेक पारीक ने बताया कि सरवर में खेत की मेड को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठियों से हमला कर दिया था। ( jhalawar crime news )

झालावाड़Dec 18, 2019 / 08:31 pm

abdul bari

Three accused of Govardhan Lal murder case arrested

झालावाड़/पिड़ावा
सरवर में गोरधन राठौर हत्याकांड ( Govardhan Lal murder case ) के मामले में पुलिस ( Jhalawar police ) ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीआई अभिषेक पारीक ने बताया कि सरवर में खेत की मेड को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठियों से हमला कर दिया था। जिसमें गोरधनलाल की मौत हो गई थी। मृतक के पुत्र नारायणलाल की रिपोर्ट पर 9 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया था।
तीन टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गई ( Jhalawar Crime news )

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक कैलाश चंद जाट पर्यवेक्षण में सीआई अभिषेक पारीक की अगुवाई में तीन टीम गठित कर आरोपियों की सघन तलाश की गई। जिसमें तीन आरोपी महेश कुमार पुत्र जगदीश राठौर, जगदीश राठौर पुत्र रामचंद्र राठौर व भेरूलाल पुत्र भंवरलाल राठौर को भालता से गिरफ्तार ( murder case accused ) किया गया। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
ये रहे टीम में शामिल

आरोपियों की गिरफ्तारी में एसएसआई राजकुमार,एएसआई धर्माराम चौधरी थाना सुनेल,एएसआई झंडेलसिंह, हेड कानिस्टेबल मनोहरलाल, निरंजन, कमलेश कुमार और भोलाराम व महेंद्र कुमार शमिल रहे।

यह खबरें भी पढ़ें…
छात्राओं से छेड़छाड़ कर मोबाइल नंबर लिखी पर्ची दे रहा था पुलिसकर्मी ! ग्रामीणों ने की पिटाई

थाने के बाहर हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते ACB ने दबोचा, कार्रवाई के दौरान कई पुलिसकर्मी थाने से गायब

राजस्थान के खिलाड़ियों को मिली बड़ी सौगात, ‘सरकारी नौकरी में मिलेगा इन्हें आरक्षण’

Home / Jhalawar / गोवर्धनलाल हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.