scriptझांसी में उद्योगों की स्थापना में तेजी: 26 फैक्ट्रियां चालू, 28 बनने को तैयार | Patrika News
झांसी

झांसी में उद्योगों की स्थापना में तेजी: 26 फैक्ट्रियां चालू, 28 बनने को तैयार

यह खबर उन लोगों के लिए खुशी की बात है जो झांसी में रोजगार के अवसरों की तलाश में हैं। इन उद्योगों से क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में वृद्धि होने और झांसी का औद्योगिक विकास होने की उम्मीद है।

झांसीJun 10, 2024 / 07:38 am

Ramnaresh Yadav

झांसी में उद्योगों की स्थापना में तेजी: 26 फैक्ट्रियां चालू, 28 बनने को तैयार

30.815 करोड़ रुपये के निवेश पर सहमति, पर्यटन एवं सोलर एनर्जी पर अधिक फोकस

झांसी में उद्योगों की स्थापना की दिशा में सरकार के प्रयास रंग लाने लगे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू करने वाले 26 उद्यमियों ने अपनी यूनिट शुरू कर दी हैं और उत्पादन भी प्रारम्भ कर दिया है। इनमें देश के नामी औद्योगिक घराने से लेकर स्थानीय उद्यमी भी शामिल हैं।

पर्यटन और सोलर एनर्जी पर विशेष ध्यान:

सबसे अधिक दिलचस्पी पर्यटन, सोलर ऊर्जा और सूक्ष्म एवं मध्यम इकाइयों पर देखी जा रही है। 30.815 करोड़ रुपये के निवेश वाले इन उद्योगों में से 26 ने पहले ही काम शुरू कर दिया है, जबकि 28 अन्य अगले तीन महीने में चालू होने वाले हैं।
बतादें कि जिन 26 इकाइयों ने उत्पादन शुरू कर दिया है, उनमें अधिकांश सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग हैं। इनमें टाउनशिप, होटल, रेस्टोरेंट, पर्यटन को बढ़ावा देने वाली इकाइयां और सौर ऊर्जा संयंत्र शामिल हैं।

कुछ प्रमुख उद्योग:

  • अडानी, फोर्थ पार्टनर, इरिशा, एमप्लस, सन सोर्स और माहेश्वरी माइनिंग एंड एनर्जी ने सोलर पावर प्लांट स्थापित किए हैं।
  • पीताम्बरा ग्रिड ने ग्वालियर रोड पर राख से बालू बनाने का काम शुरू किया है।
  • करंट मेडिको ने मेडिसिन सीरिंज का उत्पादन शुरू किया है।
  • रितु एग्री वेस्ट ने पराली के कचरे से कोयले का विकल्प बनाने का काम शुरू किया है।
  • शांति कंस्ट्रक्शन ने मिट्टी का उत्पादन शुरू किया है।
  • एका हाइजीन एंड वेल विंग ने सेनेटरी पैड का उत्पादन शुरू किया है।
  • कामदगिरी ने मऊरानीपुर में बॉटलिंग प्लांट स्थापित किया है।
  • इलेक्ट्रो मैकेनिकल ने ट्रेन के पहियों की सर्विस और ट्रक टूल्स का निर्माण शुरू किया है।
  • हंकुल पैकवेल्स ने सीमेंट के पॉलीबैग का उत्पादन शुरू किया है।
  • धनलक्ष्मी इंटरप्राइजेज ने सोने-चांदी के गहनों की मशीन बनाना शुरू कर दिया है।
  • मणिकर्णिका ने नोट घाट पर वाटर स्पोर्ट्स यूनिट शुरू की है।

इनके अलावा:

  • गढ़मऊ झील के पास गेस्ट हाउस
  • जीवन शाह चौराहा के पास डिजिटल प्रिंटिंग
  • राजगढ़ में एएनएम कोर्स कराने का संस्थान भी शुरू हो गया है।

अगले चरण की योजना:

जानकारी देते हुए मनीष चौधरी, उपायुक्त, उद्योग एवं प्रोत्साहन, ने बताया कि कुछ उद्यमी बीडा में उद्योग स्थापित करने के इच्छुक हैं। इनकी फाइलों पर बीडा में जमीन आवंटन के बाद आगे बढ़ाया जाएगा।

Hindi News/ Jhansi / झांसी में उद्योगों की स्थापना में तेजी: 26 फैक्ट्रियां चालू, 28 बनने को तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो