दुष्कर्म करने के बाद भरी मांग
दुष्कर्म करने के बाद लड़के नाबालिग को घर से 15 किलोमीटर दूर छोड़ दिया। लड़कों ने नाबालिग को धमकी देते हुए कहा कि अगर इस बात की जानकारी किसी को भी दी तो वे लोग उसे और उसके पिता को जान से मार देंगे। पीड़िता जैसे-तैसे अपनी बुआ के घर पहुंची और पूरी आपबीती सुनाई। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।
पीड़िता को 6 घंटे से थाने में बैठाए रखा
फुफेरे भाई का कहना है कि प्रेमनगर थाना प्रभारी बिजौली चौकी में हमने पूरी घटना बताई, तो एक इंस्पेक्टर पीड़िता के पिता को ही धमकाने लगे। कहने लगे कि लड़की को संभाला नहीं जाता। वो कहां जा रही है देखते नहीं हो। पुलिस फुफेरे भाई ने बताया कि पुलिस के कहने पर सुबह 9 बजे पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए प्रेमनगर थाना लेकर पहुंच गए थे। लेकिन, पुलिस 6 घंटे से पीड़िता को थाने के अंदर बैठाए रखा। उसका मेडिकल जांच भी नहीं करवाई गई। CO सदर स्नेहा तिवारी ने बताया-पीड़िता ने प्रेमनगर थाना में लिखित प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर रेप का केस दर्ज कर लिया है। एक नामजद अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।