scriptराजस्थान में यहां स्कूली बच्चों में फैली खुजली, हवा में वायरस की आशंका | Itchy spread in schoolchildren in Rajasthan, fear of virus in air | Patrika News
झुंझुनू

राजस्थान में यहां स्कूली बच्चों में फैली खुजली, हवा में वायरस की आशंका

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

झुंझुनूSep 14, 2018 / 05:22 pm

Jyoti Patel

rajasthan news

राजस्थान में यहां स्कूली बच्चों में फैली खुजली, हवा में वायरस की आशंका

उदयपुर. जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में घूम चक्कर पर स्थित जवाहर मेमोरियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों में शुक्रवार को अचानक से खुजली फैलती चली गई। जिस किसी भी विद्यार्थी ने एक दूसरे के हाथ लगाया या फिर छुआ उसी को खुजली होने लगी। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को एक दूसरे से दूर रखते हुए बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के बाद दो दर्जन से अधिक बच्चों की हालत में सुधार हुआ। जानकारी के अनुसार कक्षा 6 में सबसे पहले चंचल नाम की छात्रा को खुजली शुरू हुई। उसके बाद एक के बाद एक विद्यार्थियों में खुजली फैलती चली गई। इस दौरान बच्चें चीखने चिल्लाने लगे और उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए बच्चों को क्लास रूम से बाहर किया। इसके बाद अध्यापकों ने सभी को एक दूसरे से अलग किया।
इसके बाद तुरंत वाहन में बैठाकर बच्चों को अस्पताल लेकर गये। जहां पर डॉक्टर झाबरमल की टीम ने उपचार किया। इस दौरान अभिभावकों का भी अस्पताल में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। अस्पताल में भर्ती गुंजन , गुनू , नैयना, ज्योति, नुसरत, तनिष ,अश्वनी, निखिल, आनन्दी कंवर ,चचंल, अंकित, मनमोहन , अंशु, आदित्य, लक्की, अनिल मीना, कुमकुम, श्रीदाधिच, गौरव, विकास, उमेश, शालू, गौरव, अजीज आदि को यहां के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इनका कहना है की संभवतया हवा में किसी वायरस के कारण बच्चों में खूजली फैलने का कारण हो सकता है। यहां लाए गए सभी बच्चों की स्थिती कंट्रोल में है। झाबर मल, चिकित्सा अधिकारी सीएचसी उदयपुरवाटी समझ में नहीं आया कि बच्चों में अचानक खूजली चलनी शुरू हो गई, जिस किसी ने भी बच्चों को हाथ लगाया, उसे भी खूजली होने लग गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो