scriptझुंझुनूं पहुंचे चूरू विधायक राठौड़ ने गुडा मामले इस राजनेता को ठहराया जिम्मेदार | jhunjhunu bjp news | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं पहुंचे चूरू विधायक राठौड़ ने गुडा मामले इस राजनेता को ठहराया जिम्मेदार

झुंझुनूं. कांग्रेस सरकार में सरेआम थाने-कचहरियां नीलाम हो रही है।

झुंझुनूJul 13, 2019 / 10:33 pm

manish mishra

jhunjhunu bjp news

झुंझुनूं पहुंचे चूरू विधायक राठौड़ ने गुडा मामले इस राजनेता को ठहराया जिम्मेदार

झुंझुनूं. चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि गुडा गांव में आशियाना बचाते हुए जिन्दगी गंवाने वाले बाबूलाल सैनी की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार है।उन्होंने कहा कि राजनीतिक पहुंच रखने वाले ने वन भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि बिना किसी पूर्व नोटिस के राजनीतिज्ञ के इशारे पर गरीब बाबूलाल का घर उजाडऩे वन विभाग की टीम पहुंच गई।
शनिवार को पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि कांग्रेस से जुड़े हुए लोग ही अब घटना के विरोध में सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार में सरेआम थाने-कचहरियां नीलाम हो रही है। चूरू के सरदारशहर में पुलिस ने दलित युवक को पीट-पीट कर मार डाला, एतराज करने पर उसकी भाभी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान सांसद नरेन्द्र कुमार, प्रवक्ता कमलकांत शर्मा, विश्वम्भर पूनिया, दिनेश धाभाई, डॉ. राजेश बाबल, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष गणेश तिवाड़ी, सुरेन्द्र सिंह छावसरी आदि उपस्थित रहे।

भाजपा के नवीन सदस्य बनाने वालों का सम्मान
झुन्झुनू। स्थानीय शहर स्थित धर्मदास भवन में बूथ संख्या 47 व 48 का संयुक्त सर्व स्पर्शी सर्वव्यापी सदस्यता अभियान शुरू हुआ। मुख्य अतिथि चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड़ थे। अध्यक्षता वार्ड के श्यामलाल बर्फिया ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद नरेन्द्र खींचड़, सदस्यता अभियान जिला संयोजक दिनेश धाबाई, विश्वम्भर पूनिया व राजेश बाबल थे।

इस मौके पर 101 नवीन सदस्यों को जोडऩे के लक्ष्य को पूरा करने में समाज के विभिन्न वर्गो से सुलतान लुहार, मुकेश लुहार, शिक्षाविद् मुकेश सारण, राष्ट्रीय कबड्ड़ी खिलाड़ी कृष्ण श्योराण, अशोक सारवाण सहित कई सदस्यों को दुपट्टा पहनाकर राजेन्द्र राठौड़ ने सम्मानित किया। 101 सदस्य बनाने पर जाकीर चौहान को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा, विपुल छक्कड़, राकेश सहल, कृष्ण कुमार शर्मा, प्रमोद खण्डेलिया, भाजपा नेता उमाशंकर महमिया, द्वारकाप्रसाद सैनी, दिलीप पाण्डे, विजय सैनी, मंजू चौहान, ममता शर्मा, विमला चौधरी, भंवरी शेखावत, चन्द्रप्रकाश शुक्ला, एडवोकेट पंकज बावलिया,अजय तिवाड़ी, सुरेन्द्र सिंह छावसरी, संजय मोरवाल, दीपक स्वामी, अंकित पारीक (चिराना), पवन गोयनका, सुशील प्रजापत, राजेन्द्र ठठेरा, एडवोकेट हनुमान महला, गणेश तिवाड़ी, मनोहर कुमावत, धीरज शर्मा, रामनारायण पुरोहित, मुकेश सैनी, अंकित जोशी, प्रमोद तुलस्यान, विनोद पुरोहित, सम्पत सिंह, मनोज सैन, नरेश पुरोहित, विजेन्द्र हटवाल, सुभाष सोनी आदि काफी संख्या में कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

Home / Jhunjhunu / झुंझुनूं पहुंचे चूरू विधायक राठौड़ ने गुडा मामले इस राजनेता को ठहराया जिम्मेदार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो