scriptदोपहर 11 बजे तक 29.48 प्रतिशत ने किया मतदान | jhunjhunu election news | Patrika News
झुंझुनू

दोपहर 11 बजे तक 29.48 प्रतिशत ने किया मतदान

झुंझुनूं. लोकसभा मतदान के दूसरे घंटे 11 बजे तक के रूझान के अनुसार दूसरे घंटे में झुंझुनूं जिला मतदान के मामले में 27.24 प्रतिशत मतदान कर अन्य जिलों की अपेक्षा पीछे रहा। वहीं प्रदेश में गंगानगर 32.72 प्रतिशत मतदान के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। वहीं हनुमानगढ़ में 30.71, बीकानेर में 27.00 प्रतिशत, चूरू में 29.80 प्रतिशत, सीकर में 29.54 प्रतिशत, जयपुर जिले में 29.21 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं अलवर में 29.45, भरतपुर में 28.30, धौलपुर में 30.24, करौली में 25.32, दौसा में 30.62 व नागौर में 30.05 प्रतिशत मतदान हुआ।

झुंझुनूMay 06, 2019 / 11:34 am

Datar

jhunjhunu news

दोपहर 11 बजे तक 29.48 प्रतिशत ने किया मतदान

दोपहर 11 बजे तक 29.48 प्रतिशत ने किया मतदान
दिन चढऩे के साथ लंबी होने लगी कतारें
– गंगानगर ने बाजी मारी, 11 बजे तक 32.72 प्रतिशत हुआ मतदान
– झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में रहा 12.65 प्रतिशत मतदान
– गंगानगर में 15.36 फिसदी ने किया मतदान
सुबह -सुबह लगी लंबी कतारें
– सुबह नौ बजे तक 13.72 फीसदी हुआ मतदान
झुंझुनूं. लोकसभा मतदान के दूसरे घंटे 11 बजे तक के रूझान के अनुसार दूसरे घंटे में झुंझुनूं जिला मतदान के मामले में 27.24 प्रतिशत मतदान कर अन्य जिलों की अपेक्षा पीछे रहा। वहीं प्रदेश में गंगानगर 32.72 प्रतिशत मतदान के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। वहीं हनुमानगढ़ में 30.71, बीकानेर में 27.00 प्रतिशत, चूरू में 29.80 प्रतिशत, सीकर में 29.54 प्रतिशत, जयपुर जिले में 29.21 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं अलवर में 29.45, भरतपुर में 28.30, धौलपुर में 30.24, करौली में 25.32, दौसा में 30.62 व नागौर में 30.05 प्रतिशत मतदान हुआ।
लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को सुबह सात बजे मतदान के शुरू होने के साथ ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई। सुबह गर्मी कम होने के कारण
कई मतदान केन्द्रों पर लंबी कतारे नजर आई। दिन चढऩे के साथ मतदाताओं का रुझान देखने को मिला। वहीं झुंझुनूं शहर में मतदान के चलते बाजार व दुकाने बंद रही। वहीं सडक़ों पर आवाजाही भी कम नजर आई।
सांसद बनने की दौड़ में शामिल 12 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला शाम को इवीएम में बंद हो जाएगा और यह 23 मई को खुलेगा। वहीं, शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस और जिला प्रशासन चाक चौबंद होकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मतदाताओं में भी जोरदार उत्साह है।चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।
मतदाता इनसे डाल सकेंगे वोट-
-मतदाता फोटो पहचान पत्र
-पासपोर्ट
-ड्राइविंग लाइसेंस
-केन्द्र-राज्य सरकार या सार्वजनिक उपक्रम-सार्वजनिक निजी कंपनी की ओर से कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
-बैंक-डाकघर की ओर से जारी फोटायुक्त पासबुक
-पेन कार्ड
-भारत के महापंजीयक की ओर से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत जारी स्मार्ट कार्ड
-मनरेगा जॉब कार्ड
-श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
-फोटो सहित पेंशन दस्तावेज
-सांसदों-विधायकों-विधानपरिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, आधार कार्ड में से कोई एक दस्तावेज
-बीएलओ की ओर से घर-घर पहुंचाई गई पर्ची पहचान के तौर पर नहीं होगी मान्य, यह केवल नाम मिलान के उपयोग में काम ली जाएगी।
कर्मचारी की मौत
खेतड़ी. चुनाव डयूटी में खेतड़ी के कांकरिया बूथ पर लगाए गए पीओ-3 गोपालसिंह की तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। हरिपुरा निवासी गोपालसिंह ग्राम सहायक पद पर कार्यरत थे। शव बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
बुहाना में मधुमक्खियों ने किया हमला
बुहाना. बुहाना के सरकारी स्कूल में बने मतदान केन्द्र पर सुबह बड़ी मधु मक्खियों ने अचानक मतदानकर्मियों व मतदाताओं पर हमला कर देने से बूथ पर एक बारगी अफरातफरी मच गई। बाद करीब एक घंटे बाद मतदान शुरू हो पाया।
इन्होंने भी किया मतदान
झुंझुनूं जिले में सांसद प्रत्याशी श्रवण कुमार ने अपने गांव घरड़ू की ढाणी में मतदान किया। वहीं नरेन्द्र कुमार खीचड़ ने अपने गांव कमालसर में मतदान किया। इसके अलावा सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने रघुनाथ पुरा गांव में मतदान किया। भाजपा नेता व पूर्व मंत्री सुंदरलाल ने अपने गांव कलवा में मतदान किया। इसके अलावा डॉ. राजकुमार शर्मा ने अपने गांव परसरामपुरा, चिड़ावा प्रधान कैलाश मेघवाल ने मंड्रेला में मतदान किया।
jhunjhunu news
jhunjhunu news

Home / Jhunjhunu / दोपहर 11 बजे तक 29.48 प्रतिशत ने किया मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो