scriptदिल्ली-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक पर तीन दोस्तों ने किया सुसाइड | three friends committed suicide in "jind",haryana news,true friendship | Patrika News
जींद

दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक पर तीन दोस्तों ने किया सुसाइड

तीनों में इतनी गहरी दोस्ती थी कि अगर गांव से बाहर जाते तो भी साथ जाते थे…

जींदAug 22, 2018 / 07:46 pm

Prateek

naveen,ashok,monu

naveen,ashok,monu

(जींद): दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक पर जींद के गांव कालवन के समीप मंगलवार रात फतेहाबाद के गांव कन्हेडी के तीन दोस्तों ने ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। बुधवार सुबह तीनों दोस्तों के शव ट्रैक पर मिले। ट्रैक पर एक साथ तीन लाशों की सूचना पर आसपास के एरिया में हड़कम्प मच गया और सैंकड़ो की तादात में घटना स्थल पर लोग इक्कठे हो गए। राहगीरों की सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पंहुची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर नरवाना के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। रेलवे पुलिस का कहना है कि तीनों ने सुसाइड किया है। अभी सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

 

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव कन्हेड़ी निवासी 20 वर्षीय नवीन कुमार, 19 वर्षीय अशोक कुमार व 18 वर्षीय मोनू गहरे दोस्त थे। तीनों में इतनी गहरी दोस्ती थी कि अगर गांव से बाहर जाते तो भी साथ जाते थे। बताया गया कि तीनों दोस्त मंगलवार देर शाम घर से बैग लेकर कुरूक्षेत्र ब्रह्म सरोवर में नहाने की बात कहकर निकले थे। बुधवार सुबह सूचना मिली कि गांव कालवन के पास रेलवे ट्रैक पर तीन युवकों के शव पड़े हुए हैं। इसके बाद हंगामा मच गया। परिजन मौके पर पंहुचे व तीनों की पहचान हुई।


जांच अधिकरी सतबीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली कि बुर्जी नं 186 के पास तीन लाशें पड़ी है। जिसके बाद मौके पर जाकर मुआयना किया, तो आत्महत्या का मामला लग रहा है। रेलवे चौकी एसएचओ बलवंत सिंह ने बताया कि जिला फतेहाबाद के गांव कन्हड़ी निवासी नवीन पुत्र सुन्दर ,अशोक पुत्र सत्यवान व मोनू पुत्र कृष्ण ने अज्ञात रेल के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि तीनों युवकों की आयु लगभग 18 व 20 साल के आसपास है। शव की नरवाना के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिए गए है।

Home / Jind / दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक पर तीन दोस्तों ने किया सुसाइड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो