scriptअरुणाचल प्रदेश पुलिस ने एमटीएस के 220 पदाें पर वैकेंसी निकली, करें आवेदन | AP Police MTS recruitment 2018, Apply for 220 posts | Patrika News
जॉब्स

अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने एमटीएस के 220 पदाें पर वैकेंसी निकली, करें आवेदन

AP Police MTS recruitment 2018, अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने एमटीएस (सिविल पुलिस / एएपी बीएन / आईआरबीएन) के 220 पदों पर भर्ती के लिए

Apr 26, 2018 / 12:04 pm

युवराज सिंह

ap police
AP Police MTS recruitment 2018, अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने एमटीएस (सिविल पुलिस / एएपी बीएन / आईआरबीएन) के 220 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 31 मई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
अरुणाचल प्रदेश पुलिस में रिक्त पदाें का विवरणः

एमटीएस: 220 पद

वेतनमान: अरुणाचल प्रदेश पुलिस में एमटीएस (सिविल पुलिस / एएपी बीएन / आईआरबीएन) के रिक्त पदाें पर चयनित उम्मीदवार काे 18,000 – 56,900 रूपए मात्र।
अरुणाचल प्रदेश पुलिस में एमटीएस (सिविल पुलिस / एएपी बीएन / आईआरबीएन) के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से आठवीं पास होना चाहिए साथ ही शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
आयु सीमा: 18-28 साल

अरुणाचल प्रदेश पुलिस में एमटीएस (सिविल पुलिस / एएपी बीएन / आईआरबीएन) के रिक्त पदाें के लिए लिखित परीक्षा का प्रारूपः

1- सामान्य अंग्रेजी – 100 अंक
2- सामान्य ज्ञान – 100 अंक
3- प्राथमिक गणित – 100 अंक
अरुणाचल प्रदेश पुलिस में एमटीएस (सिविल पुलिस / एएपी बीएन / आईआरबीएन) के रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर 31 मई 2018 तक भेज सकते हैं- असिस्टेंट इंस्पेक्टर जेनरल ऑफ़ पुलिस (ई), पीएचक्यू, इटानगर।
अरुणाचल प्रदेश पुलिस में एमटीएस (सिविल पुलिस / एएपी बीएन / आईआरबीएन) के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिउ महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन की अंतिम तिथि: 31 मई 2018

AP Police MTS recruitment notification 2018:
अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने एमटीएस (सिविल पुलिस / एएपी बीएन / आईआरबीएन) के 220 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

अरुणाचल प्रदेश पुलिस का परिचयः

अरुणाचल प्रदेश पुलिस भारत गणराज्य में अरुणाचल प्रदेश राज्य के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसी है।
संगठनात्मक संरचनाः
अरुणाचल प्रदेश पुलिस अरुणाचल प्रदेश सरकार के गृह मामलों के विभाग के प्रत्यक्ष नियंत्रण में आती है। अरुणाचल प्रदेश पुलिस की अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) करते हैं।

विशेष एजेंसियांः
इंटेलिजेंस यूनिट
सुरक्षा बटालियन
कमांडो फोर्स

Home / Education News / Jobs / अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने एमटीएस के 220 पदाें पर वैकेंसी निकली, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो