scriptCSIR NPL JRF recruitment 2018, जूनियर रिसर्च फेलो के 05 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | CSIR NPL JRF recruitment 2018 Apply for 05 posts | Patrika News
जॉब्स

CSIR NPL JRF recruitment 2018, जूनियर रिसर्च फेलो के 05 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

CSIR NPL JRF recruitment 2018, सीएसआईआर–नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी ( NPL ) ने जूनियर रिसर्च फेलो ( JRF ) के रिक्त 05 पदों पर भर्ती

Jan 28, 2018 / 01:40 pm

युवराज सिंह

CSIR NPL JRF
CSIR NPL JRF recruitment 2018, सीएसआईआर–नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी ( NPL ) ने जूनियर रिसर्च फेलो ( JRF ) के रिक्त 05 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 7 फरवरी 2018 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं। आवेदन के संबंध में पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

CSIR NPL JRF recruitment 2018, रिक्त पदों का विवरणः
पद का नाम: जूनियर रिसर्च फेलो ( JRF )
पदों की संख्या: 5


CSIR NPL JRF recruitment 2018, पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवारों को फिजिक्स/केमिस्ट्री/एनवायरनमेंट साइंस में फर्स्ट क्लास के साथ एम एससी की डिग्री होनी चाहिए, तथा नेट क्वालिफाइड साथ ही एनवायरनमेंट साइंस/एनवायरनमेंट इंजीनियरिंग/एटमोस्फियरिक साइंस में बी टेक होना चाहिए इसके साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को क्लिक करें।

उम्र सीमा: 28 वर्ष से अधिक नहीं (एससी/ एस टी / ओबीसी / पीडब्लूडी / महिलाओं के लिए आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट)

CSIR NPL JRF recruitment 2018 के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 फरवरी 2018 को निम्न वेन्यू पर सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे के बीच आयोजित होने वाले इंटरव्यू में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं- ऑडिटोरियम, नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी, नई दिल्ली – 110012।
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: Walk-in/DU#3.0/01/2018

महत्वपूर्ण तिथि:
इंटरव्यू की तिथि: 7 फरवरी 2018

CSIR NPL JRF recruitment notification 2018:

CSIR NPL JRF recruitment 2018, सीएसआईआर–नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी ( NPL ) ने जूनियर रिसर्च फेलो ( JRF ) के रिक्त 05 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
परिचयः

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद भारत का सबसे बड़ा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर अनुसंधान एवं विकास संबंधी संस्थान है। इसकी स्थापना 1942 में हुई थी। इसकी 39 प्रयोगशालाएं एवं 50 फील्ड स्टेशन भारत पर्यन्त फैले हुए हैं। इसमें 17000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। हालांकि इसकी वित्त प्रबंध भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा होता है, फिर भी ये एक स्वायत्त संस्था है। इसका पंजीकरण भारतीय सोसायटी पंजीकरण धारा 1860 के अंतर्गत हुआ है।

Home / Education News / Jobs / CSIR NPL JRF recruitment 2018, जूनियर रिसर्च फेलो के 05 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो