scriptFSSAI Recruitment 2021 : जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट, एएम सहित कई पदों पर बंपर भर्ती, जानिए पात्रता और वैकेंसी डिटेल | FSSAI Recruitment 2021 Junior Assistant, Assistant, AM and Other Posts | Patrika News
जॉब्स

FSSAI Recruitment 2021 : जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट, एएम सहित कई पदों पर बंपर भर्ती, जानिए पात्रता और वैकेंसी डिटेल

अगर आप खाद्य क्षेत्र (Food Sector Jobs) में नौकरी करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने बंपर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित समय तक या इससे पहले आवेदन कर सकते है।

नई दिल्लीOct 12, 2021 / 02:51 pm

Shaitan Prajapat

FSSAI Recruitment 2021

FSSAI Recruitment 2021

FSSAI Recruitment 2021 : अगर आप खाद्य क्षेत्र (Food Sector Jobs) में नौकरी करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने बंपर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित समय तक या इससे पहले आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार प्राधिकरण फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) की आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


इन पदों पर होगी भर्ती:—
FSSAI ने सहायक निदेशक, उप प्रबंधक, खाद्य विश्लेषक, तकनीकी अधिकारी, केंद्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी (CFSO), सहायक प्रबंधक जैसे विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए 7 नवंबर, 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद से किये गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले शैक्षिक योग्यता, अनुभव, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन लिंक के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले।


महत्वपूर्ण तिथियां:—
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत – 13 अक्टूबर, 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 12 नवंबर, 2021

एफएसएसएआई रिक्ति विवरण—
कुल पदों की संख्यास – 509 पद
प्रधान प्रबंधक – 1
सहायक निदेशक, प्रशासन और वित्त – 5
सहायक निदेशक, कानूनी – 1
सहायक निदेशक (तकनीकी) – 9
डिप्टी मैनेजर (पत्रकारिता/जनसंचार/पीआर) – 5
डिप्टी मैनेजर मार्केटिंग – 1
खाद्य विश्लेषक – 4
तकनीकी अधिकारी – 125
केंद्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी – 37
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) – 4
असिस्टेंट मैनेजर, जर्नलिज्म/ मास कम्युनिकेशन/ पब्लिक रिलेशन – 2
असिस्टेंट मैनेजर, सोशल वर्क/ साइकोलॉजी/ लेबर एंड सोशल वेलफेयर/ लाइब्रेरी साइंस – 2
असिस्टेंट – 33
हिंदी अनुवादक – 1
पर्सनल असिस्टेंट – 19
आईटी असिस्टेंट – 3
कनिष्ठ सहायक ग्रेड 1 – 3

 

आयु सीमा:—
उप प्रबंधक, सहायक निदेशक (तकनीकी), सहायक निदेशक, खाद्य विश्लेषक – 35 वर्ष
असिस्टेंट मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर (आईटी), असिस्टेंट, हिंदी ट्रांसलेटर, पर्सनल असिस्टेंट, आईटी असिस्टेंट, टेक्निकल ऑफिसर, सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर – 30 साल
कनिष्ठ सहायक ग्रेड 1 – 25 वर्ष

 

यह भी पढ़ें

RPSC SI Answer Key: सब इंस्पेक्टर परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड


चयन प्रकिया:—
खाद्य विश्लेषक – लिखित परीक्षा + साक्षात्कार
तकनीकी अधिकारी – सीबीटी (स्टेज 1) + सीबीटी (स्टेज 2)
केंद्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी – सीबीटी (स्टेज 1) + सीबीटी (स्टेज 2)
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) – सीबीटी (स्टेज 1) + सीबीटी (स्टेज 2)
असिस्टेंट मैनेजर – सीबीटी (स्टेज 1) + सीबीटी (स्टेज 2)
हिंदी अनुवादक – सीबीटी
सहायक – सीबीटी
पर्सनल असिस्टेंट – सीबीटी + शॉर्टहैंड और टाइपिंग में प्रवीणता
आईटी सहायक – सीबीटी
कनिष्ठ सहायक ग्रेड I – सीबीटी
सहायक निदेशक और उप निदेशक – सीबीटी (स्टेज 1) + सीबीटी (स्टेज 2) + साक्षात्कार


ऐसे करें एफएसएसएआई भर्ती 2021 के लिए आवेदन:—
इच्छुक उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।
— पंजीकरण / लॉगिन, एप्लिकेशन नंबर और ऑटो जेनरेटेड पासवर्ड के साथ पुनः लॉगिन करें (एक मेल और एसएमएस अद्वितीय एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ भेजा जाएगा)।
— व्यक्तिगत विवरण और शैक्षिक योग्यता दर्ज करें।
— फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।
— आवेदन संपादित करें / भुगतान के लिए आगे बढ़ें।
— भुगतान पूरा करें और आवेदन पत्र प्रिंट करें।

Home / Education News / Jobs / FSSAI Recruitment 2021 : जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट, एएम सहित कई पदों पर बंपर भर्ती, जानिए पात्रता और वैकेंसी डिटेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो