नई दिल्लीPublished: Jan 27, 2023 02:29:27 pm
Rajendra Banjara
भारत सरकार, संचार मंत्रालय, डाक विभाग ने 40889 ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस), ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम) की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार 27 जनवरी, 2023 से इंडिया पोस्ट जीडीएस ऑनलाइन पोर्टल indiapostgdsonline.gov.in से इंडिया पोस्ट जीडीएस रिक्ति 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगारों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। आज से ग्रामीण डाक सेवक के कुल 40889 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है। वर्ष 2023 के लिए डाक विभाग ने पूरे देश में कुल 40,889 खाली पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भरी प्रक्रिया के माध्यम से ब्रांच पोस्टमास्टर, सहायक शाखा पोस्टमास्टर, डाक सेवक के पद भरें जायेंगे। इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं और अपना आवेदन करें। 16 फरवरी, 2023 को इंडिया पोस्ट जीडीएस ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख है। हालांकि, उम्मीदवार 17 फरवरी से 19 फरवरी, 2023 के बीच अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं।