यूपी पुलिस जेल वार्डर, फायरमैन कांस्टेबल परीक्षा की 'आंसर की' जारी, यहां से करें चेक
UP Police Exam Answer Key 2020: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने 19 और 20 दिसंबर 2020 को आयोजित यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है।

UP Police Exam Answer Key 2020: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने 19 और 20 दिसंबर 2020 को आयोजित यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। यह परीक्षा जेल वार्डर (महिला/पुरुष), फायरमैन एवं आरक्षी घुड़सवार पुलिस सीधी भर्ती-2016 के लिए आयोजित की गई थी। यूपी पुलिस जेल वार्डर, फायरमैन कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2016 की आंसर की UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है।
19 और 20 दिसंबर 2020 को आयोजित यूपी पुलिस कांस्टेबल सीधी भर्ती परीक्षा 2016 में शामिल लेने वाले कैंडिडेट्स यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर UP Police Constable Exam Answer Key चेक कर सकते हैं। आंसर की से संबंधित नोटिस यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल जारी गई है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक़ आंसर की' 29-12-2020 को रात्रि 12 बजे तक की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। कैंडिडेट्स को चाहिए कि वे इस आंसर की को 29-12-2020 के पहले डाउनलोड कर परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों से मिलान कर लें।
जो कैंडिडेट्स बोर्ड द्वारा जारी आंसर की के किसी क्वेश्चन/ उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो वे उस पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ से वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। उसके बाद वेबसाइट पर दिए गए लिंक में 'J' का अर्थ जेल वार्डर है और 'F' का तात्पर्य फायरमैन से है. दिए गए लिंक पर ही दर्ज कराई गई आपत्ति मान्य होगी।
यूपी पुलिस जेल वार्डर (महिला/पुरुष), फायरमैन एवं आरक्षी घुड़सवार पुलिस सीधी भर्ती-2016 की लिखित परीक्षा का आयोजन 19 और 20 दिसंबर 2020 को दो पालियों में आयोजित किया गया था। (10 बजे से 12 बजे एवं 14 बजे से 16 बजे तक) इसके लिए प्रदेश के 10 जिलों आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर तथा वाराणसी में कुल 335 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Jobs News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi