scriptअक्टूबर के 31 दिन: 11314 मरीज संक्रमित और 142 से ज्यादा मौत | 31 days of October: 11314 patients infected and more than 142 deaths | Patrika News
जोधपुर

अक्टूबर के 31 दिन: 11314 मरीज संक्रमित और 142 से ज्यादा मौत

 
शनिवार को 289 संक्रमित और 8 की मौत

जोधपुरOct 31, 2020 / 11:10 pm

Abhishek Bissa

अक्टूबर के 31 दिन: 11314 मरीज संक्रमित और 142 से ज्यादा मौत

अक्टूबर के 31 दिन: 11314 मरीज संक्रमित और 142 से ज्यादा मौत

अब तक जोधपुर में अब तक 37017 मरीज संक्रमित और 505 से ज्यादा मौतें

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना सितंबर-अक्टूबर माह में सितम ढा गया। अक्टूबर माह के 31 दिन की बात करें तो 11314 मरीज संक्रमित और 142 से ज्यादा मौतें हुई है। सितंबर माह में कोरोना के 30 दिन में 12808 संक्रमित केस और 192 मरीजों की मौत हुई थी।
शहर में शनिवार को कोरोना के 289 मामले सामने आए और 8 मरीजों की मौत हो गई। जोधपुर में अब तक 37017 मरीज संक्रमित और 505 से ज्यादा मौतें हो चुकी है।
यहां हुईं मौतें

महात्मा गांधी अस्पताल में कुड़ी भगतासनी निवासी तुलसी ( 66), बालसमंद मंडोर निवासी लिच्छमन (44 ), महाराजा हरिसिंह नगर रेजीडेंसी रोड निवासी प्रतापसिंह ( 63) और सोजती गेट के अंदर निवासी मो. युसूफ (67 ) की मौत हो गई। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 9 सेक्टर निवासी परमेश्वरी (65 ) का भी निधन हो गया। एम्स जोधपुर में नवनीत माथुर (67 ), भदवासिया निवासी नत्थुराम (72 ) और लोहावट निवासी पंचाराम (67 ) की मौत हो गई।

यहां से आए संक्रमित मरीज सामने

प्रतापनगर-22, शहर परकोटा- 24, उदयमंदिर-18, महामंदिर-21, मसूरिया-16, शास्त्रीनगर-29, मधुबन-36, रेजिडेंसी-32, बीजेएस- 19 संक्रमित बताए गए। जोधपुर देहात के बनाड़ (मंडोर )-16, सालावास ( लूणी)-18, बिलाड़ा-11, भोपालगढ़-9, ओसियां-2, बावड़ी-0, फलोदी-11, बाप- 3, शेरगढ़-1 और बालेसर-1 संक्रमित सामने आए।
डॉ. देथा संभालेंगे संयुक्त निदेशक में डिप्टी सीएमएचओ का कार्यभार
जोधपुर. लूणी के बीसीएमओ डॉ. मोहनदान देथा को अतिरिक्त कार्यभार मिला है। वे अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक जोधपुर जोन कार्यालय में डिप्टी सीएमएचओ का कार्यभार संभालेंगे। ये आदेश संयुक्त निदेशक डॉ. जोगेश्वर प्रसाद ने जारी किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो