scriptईद पर घरों में नमाज अदा करने पर सहमति, रक्षाबंधन पर रहेगी ड्रॉन से नजर | Consent to offer namaz in homes, Rakhi will be monitor by drone | Patrika News
जोधपुर

ईद पर घरों में नमाज अदा करने पर सहमति, रक्षाबंधन पर रहेगी ड्रॉन से नजर

– पुलिस कमिश्नर व शांति समिति की बैठक में निर्णय- ड्रॉन की मदद से होगी एयर पेट्रोलिंग

जोधपुरJul 29, 2020 / 01:08 am

Vikas Choudhary

ईद पर घरों में नमाज अदा करने पर सहमति, रक्षाबंधन पर रहेगी ड्रॉन से नजर

ईद पर घरों में नमाज अदा करने पर सहमति, रक्षाबंधन पर रहेगी ड्रॉन से नजर

जोधपुर.
कोरोना संक्रमण के चलते ईद पर घरों में ही नमाज अदा की जाएगी। रक्षाबंधन पर भी कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन की पालना होगी और पुलिस ड्रॉन की मदद से आकाशीय गश्त (एयर पेट्रोलिंग) की जाएगी। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन की अध्यक्षता में शांति समिति की मंगलवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय किया गया।
पुलिस के अनुसार ईद, रक्षाबंधन व ५ अगस्त को श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इन आयोजनों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें कोरोना से बचाव के लिए सरकारी गाइड लाइन की पालना और पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग रखने पर चर्चा की गई। साथ ही ईद पर नमाज घरों में ही अदा करने पर सहमति जताई गई। रात्रि कफ्र्यू की सख्ती से पालना कराई जाएगी। ईद व रक्षाबंधन पर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अधिक से अधिक ड्रॉन कैमरों से आकाशीय गश्त यानि एयर पेट्रोलिंग की जाएगी।

Hindi News/ Jodhpur / ईद पर घरों में नमाज अदा करने पर सहमति, रक्षाबंधन पर रहेगी ड्रॉन से नजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो