scriptबैनर लगाकर चुनाव के बहिष्कार करने के लिए प्रशासन को चेताया | Deepavali will not celebrate people | Patrika News
जोधपुर

बैनर लगाकर चुनाव के बहिष्कार करने के लिए प्रशासन को चेताया

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

जोधपुरNov 06, 2018 / 09:44 pm

abdul bari

Deepavali will not celebrate people

राजस्थान में यहां इस बात से खफा होकर दीपावली नहीं मनाऐंगे लोग, यदि मांग नहीं मानी तो चुनाव का भी होगा बहिष्कार

जोधपुर.

शहर के बाइजी के तालाब क्षेत्र में डेंगू से दो जनों की मौत के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। क्षेत्र के लोगों ने घांचियों की बगीची के पास बैनर लगाकर सरकारी लापरवाही के कारण चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है। बैनर पर लिखा है कि ‘डेंगू से बचाव नहीं तो वोट नहीं’ बाइजी तालाब के मोहल्ला विकास समिति के सचिव राजेश बोराणा ने बताया कि क्षेत्र में किशोर हिमांशु की मृत्यु के बाद लोगों ने आक्रोश है। क्षेत्र में मच्छरों का आतंक होने से बीमारियों के हालात हैं। इसके बावजूद प्रशासन नहीं चेत रहा है। मामले के मद्देनजर लोगों ने दीपावली मनाने से इनकार किया है।
राजेश बोराणा ने बताया कि त्योहार के मौके पर लोग दो दिन उपवास करेंगे। लोगों ने बैनर लगाकर चुनाव का बहिष्कार करने के लिए चेता दिया है। लेकिन अफसरों की नींद नहीं खुल रही है। क्षेत्र के लोगों ने सीएमएचओ डॉ. सुनील बिस्ट के डेंगू से मौत नहीं होने की अधिकारिक व्यू पर एतराज जताया है। लोगों ने कहा कि दीपावली के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।

Home / Jodhpur / बैनर लगाकर चुनाव के बहिष्कार करने के लिए प्रशासन को चेताया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो