scriptजोधपुर में मतगणना के दौरान यह रहेगी यातायात व पार्र्किंग की विशेष व्यवस्था | During counting in Jodhpur It will be special arrangement of traffic a | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में मतगणना के दौरान यह रहेगी यातायात व पार्र्किंग की विशेष व्यवस्था

जोधपुर.लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर व बाहर यातायात व वाहनों की पार्र्किंग की विशेष व्यवस्था रहेगी। वीसी सर्किल से रिक्तिया भैरूजी चौराहे तक गुरुवार सुबह छह बजे से मतगणना समाप्ति तक यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में निषेधाज्ञा की धारा 144 लागू होने से विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा।

जोधपुरMay 22, 2019 / 06:36 pm

rajesh dixit

मतगणना के दौरान यह रहेगी यातायात व पार्र्किंग की विशेष व्यवस्था

मतगणना के दौरान यह रहेगी यातायात व पार्र्किंग की विशेष व्यवस्था

पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) डॉ रवि के अनुसार मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। विधानसभा फलोदी, सरदारपुरा, जोधपुर शहर व लूनी की मतगणना राजकीय पुरुष पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। जबकि शेरगढ़, लोहावट, पोकरण व सूरसागर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में रखी गई है।
पुरुष पॉलिटेक्निक कॉलेज
प्रवेश व पार्र्किंग व्यवस्था
पुरुष कॉलेज में मतगणना अधिकारी/कर्मचारी व पुलिस के जवान रेजीडेंसी रोड स्थित कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रवेश कर सकेंगे। परिचय पत्र साथ रखने आवश्यक होंगे। पुरुष कॉलेज के पीछे पार्र्किंग में वाहन खड़े रहेंगे। मतगणना अभिकर्ताओं का प्रवेश पीली टंकी की तरफ कॉलेज के पिछले गेट से होगा। वाहनों की पार्र्किंग पुरुष कॉलेज के पास पार्र्किंग में रहेगी। अरोड़ा सर्किल व पीली टंकी मोड़ पर पास दिखाने पर प्रवेश मिलेगा।
महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज
मतगणना अधिकारी/कर्मचारी और पुलिस के जवान रेजीडेंसी रोड स्थित कॉलेज के मुख्य गेट से प्रवेश करेंगे। इनके वाहन महिला कॉलेज के पास पार्र्किंग में खड़े रहेंगे। इनको परिचय पत्र साथ रखना होगा। अभिकर्ता प्रवेश पीली टंकी की तरफ पिछले गेट से प्रवेश कर सकेंगे। इनके वाहन पिछले गेट के बाहर पार्र्किंग पर खड़े रहेंगे। इन्हें भी अरोड़ा सर्किल व पीली टंकी मोड़ पर पास दिखाने पर प्रवेश दिया जाएगा।
प्रत्याशियों का प्रवेश व पार्र्किंग व्यवस्था
लोकसभा प्रत्याशियों का प्रवेश कॉलेज के मुख्य गेट से होगा। वाहन की पार्र्किंग कॉलेज के पीछे पार्र्किंगस्थल पर रहेगी। इन्हें भी प्रवेश के लिए परिचय पत्र साथ रखना होगा।
मीडियाकर्मियों का प्रवेश व पार्र्किंग व्यवस्था
मतगणना कवरेज के लिए पत्रकारों को परिचय पत्र दिखाने पर कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रवेश दिया जाएगा। पुरुष कॉलेज के पीछे पार्र्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे।

प्रत्याशी के चुनाव अभिकर्ता का प्रवेश व पार्र्किंग
प्रत्याशियों के चुनाव अभिकर्ताओं का प्रवेश पीली टंकी तरफ वाले पिछले द्वार से होगा। वाहनों की पार्र्किंग महिला कॉलेज के पास और पुरुष कॉलेज की पार्र्किंग में रहेगी। प्रवेश पत्र साथ रखना अनिवार्य है।
पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाहर यातायात व्यवस्था
– वीसी सर्किल से रिक्तिया भैरूजी चौराहे तक सामान्य यातायात सुबह छह बजे से मतगणना समाप्ति तक बंद रहेगा। वाहनों को अरोड़ा सर्किल से वीसी सर्किल, पीडब्ल्यूडी चौराहा, एसपीएस स्कूल मोड़, रिक्तिया भैरूजी चौराहा होकर आ जा सकेंगे।
– अरोड़ा सर्किल से न्यू कैम्पस रोड होकर पीली टंकी तरफ जाने वाला यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। वाहनों को अरोड़ा सर्किल से वीसी सर्किल, पीडब्ल्यूडी चौराहा, एसपीएस स्कूल मोड़, रिक्तिया भैरूजी चौराहा होकर निकाले जाएंगे।
– मेडिकल कॉलेज चौराहे से वीर दुर्गादास राठौड़ ओवरब्रिज के ऊपर जाने वाला यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। वाहनों को मेडिकल कॉलेज से रोटरी चौराहा, रिक्तिया भैरूजी चौराहा, ओवरब्रिज के नीचे से पाली रोड/एसपीएस रोड, पीडब्ल्यूडी चौराहा की निकाला जाएगा।
– मतगणना कर्मचारियों को मतगणना कक्ष में एक बार प्रवेश के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

Home / Jodhpur / जोधपुर में मतगणना के दौरान यह रहेगी यातायात व पार्र्किंग की विशेष व्यवस्था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो