scriptपाई समर कैंप में निखारे अपनी प्रतिभा, कक्षाओं का संचालन 29 से, रजिस्ट्रेशन जारी | Enhance your talent in PIE Summer Camp, classes will be conducted from 29th, registration continues | Patrika News
जोधपुर

पाई समर कैंप में निखारे अपनी प्रतिभा, कक्षाओं का संचालन 29 से, रजिस्ट्रेशन जारी

राजस्थान पत्रिका के शैक्षणिक अनुभाग पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) के मुख्य सहयोगी बच्छराज यूनिफॉर्म और मनोहर पुस्तक भंडार के संयुक्त तत्वावधान में संचालित होने वाले पाई समर कैम्प के रजिस्ट्रेशन जारी है।

जोधपुरMay 24, 2024 / 04:07 pm

Rakesh Mishra

PIE Summer Camp: राजस्थान पत्रिका की ओर से संचालित पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) समर कैम्प में बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। कक्षओं का संचालन 29 मई से शुरू होगा। राजस्थान पत्रिका के शैक्षणिक अनुभाग पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) के मुख्य सहयोगी बच्छराज यूनिफॉर्म और मनोहर पुस्तक भंडार के संयुक्त तत्वावधान में संचालित होने वाले पाई समर कैम्प के रजिस्ट्रेशन जारी है।

समर कैंप व रजिस्ट्रेशन स्थल

इन समर कैंप स्थलों पर सुबह 7.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

  • होली स्पिरिट सीसै स्कूल, पावटा बी रोड, जोधपुर।
  • कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल, सरदारपुरा बी रोड, चिल्ड्रन पार्क चौराहे के पास, जोधपुर।
  • वरुण पब्लिक स्कूल, 12 सेक्टर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर।
  • एनआईएफडी ग्लोबल, बाबा रामदेव मंदिर के सामने, मसूरिया।
  • होटल पार्क प्लाजा, पांच बत्ती चौराहे के पास, एयरपोर्ट रोड जोधपुर।

यहां भी हो रहे रजिस्ट्रेशन

  • राजस्थान पत्रिका कार्यालय, मानजी का हत्था, पावटा जोधपुर।
  • प्रजापति स्टेशनर्स, प्रताप नगर, जोधपुर।
  • शिवगढ़ रिसोर्ट, डाली बाई चौराहा, जोधपुर।
  • संजय स्टूडियो, रातानाडा व सरदारपुरा, जोधपुर।
  • श्रीराम स्टेशनरी, यूको बैंक के पास, बी मॉर्डन के सामने, पावटा जोधपुर।
  • चौहान साइकिल स्टोर, साइकिल मार्केट, घंटाघर, जोधपुर।

ये कोर्स होंगे संचालित

समर कैम्प का आयोजन पावटा, सरदारपुरा और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के अलग-अलग तीन सेंटर पर होगा। समर कैम्प में स्पोकन इंग्लिश, एंकरिंग, जुंबा डांस, हिपहॉप डांस, कल्चरल एंड फोक डांस, कथक डांस, सेल्फ डिफेंस, ताइक्वांडो, मार्शल आर्ट, स्केटिंग, जिम्नास्टिक, पेंटिंग एंड स्केचिंग, कैलीग्राफी, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, आर्ट एंड क्राफ्ट, हेयर स्टाइल एंड ब्यूटी केयर, मेहंदी, क्विक कैलकुलेशन बाय वैदिक मैथ्स, इंटीरियर डेकोरेशन, फैशन डिजाइनिंग सहित 40 से अधिक कोर्सेज संचालित किए जाएंगे। इस बार कुकिंग की कक्षाएं 3 से 11 जून तक होटल पार्क प्लाजा में संचालित होगी। कुकिंग की एक-एक घंटे की तीन दिवसीय प्रत्येक कक्षा होगी। जिसमें छह तरह के कुकिंग कोर्स संचालित होंगे। इनमें मैक्सिकन इटालियन कुइजीन, इंडियन एंड कॉन्टिनेंटल कुइज़ीन, डेजर्ट, केक्स एंड बेकस, ग्रेवी और इंडियन करी, मॉकटेल, थाई एंड चाइनीज जैसे व्यंजन बनाना सिखाया जाएगा। समर कैम्प में बच्चे, युवा, महिलाएं सहित हर उम्र वर्ग के लोग भाग ले सकेंगे।

यहां करें सम्पर्क

पाई समर कैंप रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9414162220, 9649231666, 9413864331 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Rajasthan News: एक कीड़े के कारण राजस्थान के इस शहर का नीला हो गया था रंग, देखें तस्वीरें

Hindi News/ Jodhpur / पाई समर कैंप में निखारे अपनी प्रतिभा, कक्षाओं का संचालन 29 से, रजिस्ट्रेशन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो