
Jodhpur News: देश के पश्चिमी सरहद जैसलमेर-बाड़मेर की इलेक्ट्रिक ट्रेन से जयपुर व देश की राजधानी दिल्ली तक कनेक्टिविटी हो गई है। इससे अब जोधपुर से जयपुर होते हुए दिल्ली का सफर आसान होगा। जोधपुर से जयपुर होते हुए दिल्ली रेल मार्ग का सौ फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन लगभग हो गया है। इससे यात्रियों का करीब आधे घंटे समय की बचत होगी।
जोधपुर रेल मण्डल में अब केवल जैसलमेर सेक्शन में राइकाबाग-जैसलमेर रेल मार्ग पर थईयात हमीरा से सानू रेलवे स्टेशनों के बीच सिर्फ 58 किलोमीटर लाइन का विद्युतीकरण कार्य बाकी, जिसे पूरा कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि रेलवे की ओर से जुलाई 2021 में जोधपुर मण्डल में इलेक्ट्रिफिकेशन का काम शुरू हुआ था।
उस समय पूरे मण्डल में दिसम्बर 2023 तक इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन यह कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाया था। इसके बाद रेलवे ने नया लक्ष्य तय करते हुए मार्च 2024 तक जोधपुर सहित उत्तर पश्चिम रेलवे में विद्युतीकरण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा।लेकिन काम समय पर पूरा नहीं होने के कारण रेलवे ने इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की दो बार तिथि बढ़ा चुका है।
जोधपुर मण्डल पर करीब 1626 में से 1568 किलोमीटर रेल मार्गों का विद्युतीकरण हो गया है। वहीं मण्डल के करीब 58 किमी रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य प्रगति पर है।
राइकाबाग- जैसलमेर रेल मार्ग पर थईयात हमीरा से सानू रेलवे स्टेशनों के बीच सिर्फ 58 किलोमीटर लाइन का विद्युतीकरण कराया जा रहा है, जो जल्द पूरा करवाया जाएगा।
Updated on:
01 Sept 2024 09:55 am
Published on:
01 Sept 2024 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
