2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train News : जोधपुर से जयपुर होते हुए दिल्ली का सफर होगा आसान, रेलवे ने दी बड़ी सूचना

Indian Railway News: जोधपुर मण्डल में 1626 में से 1568 किमी विद्युतीकरण पूरा, इससे यात्रियों का करीब आधे घंटे समय की बचत होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Electric train

Jodhpur News: देश के पश्चिमी सरहद जैसलमेर-बाड़मेर की इलेक्ट्रिक ट्रेन से जयपुर व देश की राजधानी दिल्ली तक कनेक्टिविटी हो गई है। इससे अब जोधपुर से जयपुर होते हुए दिल्ली का सफर आसान होगा। जोधपुर से जयपुर होते हुए दिल्ली रेल मार्ग का सौ फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन लगभग हो गया है। इससे यात्रियों का करीब आधे घंटे समय की बचत होगी।

जोधपुर रेल मण्डल में अब केवल जैसलमेर सेक्शन में राइकाबाग-जैसलमेर रेल मार्ग पर थईयात हमीरा से सानू रेलवे स्टेशनों के बीच सिर्फ 58 किलोमीटर लाइन का विद्युतीकरण कार्य बाकी, जिसे पूरा कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि रेलवे की ओर से जुलाई 2021 में जोधपुर मण्डल में इलेक्ट्रिफिकेशन का काम शुरू हुआ था।

उस समय पूरे मण्डल में दिसम्बर 2023 तक इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन यह कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाया था। इसके बाद रेलवे ने नया लक्ष्य तय करते हुए मार्च 2024 तक जोधपुर सहित उत्तर पश्चिम रेलवे में विद्युतीकरण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा।लेकिन काम समय पर पूरा नहीं होने के कारण रेलवे ने इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की दो बार तिथि बढ़ा चुका है।

इतने किमी काम पूरा

जोधपुर मण्डल पर करीब 1626 में से 1568 किलोमीटर रेल मार्गों का विद्युतीकरण हो गया है। वहीं मण्डल के करीब 58 किमी रेलमार्ग का विद्युतीकरण कार्य प्रगति पर है।

राइकाबाग- जैसलमेर रेल मार्ग पर थईयात हमीरा से सानू रेलवे स्टेशनों के बीच सिर्फ 58 किलोमीटर लाइन का विद्युतीकरण कराया जा रहा है, जो जल्द पूरा करवाया जाएगा।

  • विकास खेड़ा, सीनियर डीसीएम, जोधपुर रेल मण्डल

यह भी पढ़ें- Indian Railway: हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनों का टाइम बदला, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट