scriptINDUSTRY–उद्यमियों को पुराना बकाया सर्विस चार्ज जमा कराने पर ब्याज में मिलेगी छूट | Entrepreneurs will get rebate in interest on depositing old charges | Patrika News
जोधपुर

INDUSTRY–उद्यमियों को पुराना बकाया सर्विस चार्ज जमा कराने पर ब्याज में मिलेगी छूट

– एमआइए ने की थी मांग, रीको ने उद्यमियों को दी राहत

जोधपुरAug 10, 2020 / 10:23 pm

Amit Dave

INDUSTRY--उद्यमियों को पुराना बकाया सर्विस चार्ज जमा कराने पर ब्याज में मिलेगी छूट

INDUSTRY–उद्यमियों को पुराना बकाया सर्विस चार्ज जमा कराने पर ब्याज में मिलेगी छूट

जोधपुर।
मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (एमआइए) की मांग पर रीको की ओर से प्रदेश के उद्यमियों को रियायतें दी गई है। राजसिको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार ने बताया कि कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए उद्योगों को राहत पैकेज देने के लिए एमआइए द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की गई थी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा उद्यमियों को रीको के माध्यम से अनेक रियायतें देने के लिए सहमति दी गई। उन्होंने बताया कि रियायतों से उद्यमियों की रीको से सम्बंधित अनेक समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सकेगा।
पुराना बकाया सर्विस चार्ज जमा कराने पर ब्याज में पूरी छूट
एमआइए के अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा व सचिव निलेश संचेती ने बताया कि रीको की ओर से उद्यमियों को अनेक रियायतें दी गई है। जिसमें उद्यमियों के पुराने बकाया सर्विस चार्जेज जमा कराने पर देय ब्याज में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी। उद्योग भूखण्ड के 29 फरवरी 2020 से पहले उपयोग पर देय प्रतिधारण शुल्क 50 प्रतिशत रियायत दी गई है। उद्योगों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के निर्माण की तिथि को बिना किसी पेनल्टी के 31 मार्च 2021 तक बढाया गया है। इसके अलावा रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक को 30 सितम्बर तक उद्यमियों को टाइम एक्सटेंशन व भूखण्डों के 90 दिवस तक नियमन के लिए अधिकार दिए गए है।

Home / Jodhpur / INDUSTRY–उद्यमियों को पुराना बकाया सर्विस चार्ज जमा कराने पर ब्याज में मिलेगी छूट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो