scriptपत्रिका के ‘पक्षी मित्र अभियान में सहभागी बने पर्यावरण प्रेमी | Environment lovers became participants in the magazine's 'Birds Mitra | Patrika News
जोधपुर

पत्रिका के ‘पक्षी मित्र अभियान में सहभागी बने पर्यावरण प्रेमी

पक्षी मित्र अभियान

जोधपुरMay 04, 2021 / 11:05 pm

Nandkishor Sharma

पत्रिका के 'पक्षी मित्र अभियान  में सहभागी बने पर्यावरण प्रेमी

पत्रिका के ‘पक्षी मित्र अभियान में सहभागी बने पर्यावरण प्रेमी

जोधपुर. राजस्थान पत्रिका के ‘पक्षी मित्र अभियानÓ के तहत पक्षीप्रेमी शहर के अलग अलग हिस्सों में अपने घरों के आसपास पेड़ों पर पक्षियों के लिए दाना – पानी का इंतजाम करने में सहभागी बनने लगे है। पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान के तहत सोमवार को पर्यावरणप्रेमियों ने सुरपुरा पंचायत में स्थित नाई की प्याऊ वन्यजीव बहुल क्षेत्र में खेजडी , बेर, जाल आदि के पेड़ो पर पक्षियों के लिए 51 परिंडे लगा कर क्षेत्र के लोगों को नियमित देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी। कार्यक्रम में जेएनवीयू वाइल्डलाइफ रिसर्च सेन्टर के निदेशक डॉ हेमसिंह गहलोत ने कहा कि कोविड महामारी में सामाजिक संस्थाओं को पक्षियों और वन्यजीव संरक्षण के लिए सहयोग की अत्यंत जरूरत है। परिण्डे लगाने में अरविन्द भाटी, जुगल गहलोत , कुलदीप गहलोत, विनोद भाटी डॉ महेश परिहार, अरविन्द परिहार, अरविन्द भाटी, सुरपुरा गांव के मुकेश सोलंकी, नरसिंह देवड़ा किरण आदि ने सहयोग किया। पक्षी प्रेमियों की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस पर क्षेत्र में विचरण करने वाले वन्यजीवों के लिए पानी की खेलियां भरने के लिए टैंकरों से व्यवस्था की गई।

Home / Jodhpur / पत्रिका के ‘पक्षी मित्र अभियान में सहभागी बने पर्यावरण प्रेमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो