scriptFraud : पोलैण्ड भेजे स्टील के तन्दूर, 85 हजार डॉलर हड़पे | Patrika News
जोधपुर

Fraud : पोलैण्ड भेजे स्टील के तन्दूर, 85 हजार डॉलर हड़पे

– माल खरीदने के बाद भुगतान न करने का आरोप

जोधपुरMay 10, 2024 / 12:47 am

Vikas Choudhary

70 Lakh Rs fraud

पुलिस स्टेशन बासनी

जोधपुर.

बासनी के उद्योग नगर में स्टील फैक्ट्री से 70 लाख रुपए के स्टील के तन्दूर पोलैण्ड में निर्यात किए गए, लेकिन चार साल बाद भी उद्यमी को भुगतान नहीं मिल सका है।

बासनी थाना पुलिस के अनुसार बासनी सैकंड फेस में उद्योग नगर निवासी उद्यमी रोहित जैन ने पोलैण्ड निवासी हरीश लालवानी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। रोहित जैन की उद्योग नगर में ऋषभ मेटल्स नामक फैक्ट्री है, जहां स्टील के इलेक्ट्रोनिक उत्पाद बनाए जाते हैं। आरोप है कि वर्ष 2020 में पोलैण्ड के पिकासो निवासी हरीश यहां रोहित की फैक्ट्री आया था और निरीक्षण किया था। उसने पोलैण्ड में स्टील के उत्पादों की ट्रेडिंग करने की इच्छा जताई थी। अप्रेल 2020 से नवम्बर 2020 तक 85 हजार डॉलर करीब 70 लाख से अधिक रुपए के स्टील तन्दूर निर्यात किए गए थे, लेकिन अभी तक निर्यात किए माल का भुगतान नहीं मिल सका है। पीडि़त उद्यमी ने भुगतान के बारे में कॉल किए तो टालमटोल करते रहे। अभी तक माल का भुगतान नहीं किया गया है।

Hindi News/ Jodhpur / Fraud : पोलैण्ड भेजे स्टील के तन्दूर, 85 हजार डॉलर हड़पे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो