scriptJNVU में एमएससी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल | JNVU: MSc admission apply 27 november | Patrika News
जोधपुर

JNVU में एमएससी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल

JNVU News
– 14 दिसम्बर को वरियता सूची का होगा प्रकाशन

जोधपुरNov 25, 2020 / 05:34 pm

Gajendrasingh Dahiya

JNVU में एमएससी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल

JNVU में एमएससी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी) पूर्वाद्र्ध प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए छात्र छात्राएं बगैर विलंब शुल्क के विवि की वेबसाइट पर शुक्रवार तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके बाद विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। चार दिसम्बर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकता है।
आठ दिसम्बर को प्रोविजनल वरियता सूची विभाग के नोटिस बोर्ड और ऑनलाइन प्रकाशित की जाएगी। इसका अगला दिन आपत्ति का रखा गया है। इसके बाद 12 दिसम्बर तक आवेदन की हॉर्डकॉपी जमा कराने की अंतिम तिथि है। दो दिन बाद अंतिम वरियता सूची प्रकाशित की जाएगी। विवि के रसायन विज्ञान में 17 दिसम्बर, भौतिक विज्ञान व वनस्पति विज्ञान में 18 दिसम्बर, गणित व प्राणी विज्ञान में 19 दिसम्बर और भू-विज्ञान में 21 दिसम्बर को प्रवेश प्रक्रिया होगी।
27 नवम्बर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
– 4 दिसम्बर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन
– 8 दिसम्बर को अस्थाई प्रवेश सूची का प्रकाशन
– 9 दिसम्बर को प्रवेश सूची पर आपत्ति आमंत्रित
– 12 दिसम्बर तक आवेदन की हार्डकॉपी जमा करानी होगी
– 14 दिसम्बर को अंतिम प्रवेश सूची

Home / Jodhpur / JNVU में एमएससी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो