scriptJodhpur Crime : तस्करी के आरोपी कीसम्प त्तियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला… | Patrika News
जोधपुर

Jodhpur Crime : तस्करी के आरोपी कीसम्प त्तियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला…

तस्करी के आरोपी की सम्प​त्ति पर फ्रीज करने संबंधी नोटिस चस्पा करती पुलिस।

जोधपुरJun 01, 2024 / 01:04 am

Vikas Choudhary

smuggler's property seized

तस्करी के आरोपी की सम्प​त्ति पर फ्रीज करने संबंधी नोटिस चस्पा करती पुलिस।

जोधपुर.

मादक पदार्थ तस्करी रोकने व तस्करों पर नकेल के लिए पुलिस ने सम्पत्तियां फ्रीज करनी शुरू कर दी है। जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ के तहत खेड़ापा थाने के एक आरोपी की लाखों रुपए की सम्पत्तियां फ्रीज कर दी।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि खेड़ापाथानान्तर्गत अणवाणा में बिश्नोइयों की ढाणी निवासी श्रवणलाल पुत्र नरसिंहाराम उर्फ नारूराम बिश्नोई की सम्पत्तियां फ्रीज की गईं हैं। उसके पास जोधपुर जिले में मादक पदार्थ तस्करी की आय से अर्जित भूमि, कृषि भूमि, होटल व भूखण्डों की जानकारी मिली है, जिन्हें भी फ्रीज करने की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल उसकी निम्न सम्पत्तियों को फ्रीज कर नोटिस चस्पा किए गए हैं…
– पटवार मण्डल मण्डोर प्रथम तहसील जोधपुर में तीन मंजिला मकान।

– गांव में 2 बीघा 1 बिस्वा राजस्व भूमि।

– एक ट्रेलर और एक बुलेट मोटरसाइकिल।

– अणवाणा गांव में आरोपी का कब्जासुदा मकान।

श्रवण पर एनडीपीएस एक्ट के दो मामले दर्ज

– गत वर्ष अजमेर के मांगलियावास थाने में अफीम का 50 किलो 238 ग्राम दूध जब्त किया गया था।

– गत 11 अप्रेल को खेड़ापा थाना पुलिस की कार्रवाई में 3.41 किलो अफीम व 2.17 किलो हेरोइन जबत की गई थी।

Hindi News/ Jodhpur / Jodhpur Crime : तस्करी के आरोपी कीसम्प त्तियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो