scriptLok Sabha Elections Counting : जोधपुर कमिश्नरेट के 859 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात | Patrika News
जोधपुर

Lok Sabha Elections Counting : जोधपुर कमिश्नरेट के 859 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

पॉलिटेक्निक कॉलेज के अंदर व बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

जोधपुरJun 03, 2024 / 10:12 am

जय कुमार भाटी

जोधपुर. लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के अंदर व बाहर 859 पुलिस अधिकारी और जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिमी जिले के अधीन राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में मतगणना होगी। कॉलेज के अंदर ही नहीं बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कमिश्नरेट के दोनों जिलों के थानों से ही नहीं बल्कि अधिकारियों के कार्यालय व पुलिस लाइन से जाब्ता लगाया गया है, जो मंगलवार सुबह छह बजे से ड्यूटी पर तैनात होगा। मतगणना के दौरान 859 पुलिस अधिकारी और जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें 77 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार यादव राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज व राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना स्थल पर कानून व्यवस्था के प्रभारी होंगे।

मतगणना में मुस्तैदी

  • अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त : 6
  • सहायक पुलिस आयुक्त : 4
  • पुलिस निरीक्षक : 10
  • उप निरीक्षक : 43
  • एएसआइ : 35
  • हेड कांस्टेबल-कांस्टेबल : 684
  • महिला सिपाही : 77

चाक चौबंद व्यवस्था

मतगणना स्थल के अंदर व बाहर सुरक्षा के विशेष व चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। 859 पुलिस अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे। इनमें 6 एएसपी और 4 एसीपी शामिल हैं।
राजेश कुमार यादव, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) जोधपुर

Hindi News/ Jodhpur / Lok Sabha Elections Counting : जोधपुर कमिश्नरेट के 859 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो