scriptLok Sabha Elections Counting : नई सरकार से युवाओं को उम्मीदें, स्टार्टअप और रोजगार के बढ़े अवसर | Patrika News
जोधपुर

Lok Sabha Elections Counting : नई सरकार से युवाओं को उम्मीदें, स्टार्टअप और रोजगार के बढ़े अवसर

Patrika Talk Show : मतगणना से पहले युवाओं ने नई सरकार से लगाई आस

जोधपुरJun 03, 2024 / 10:54 am

जय कुमार भाटी

जोधपुर. लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले युवाओं ने नई सरकार से स्टार्टअप व रोजगार जैसे कार्य करने की आस लगाते हुए चर्चा की है। शहर में रविवार को युवा विभिन्न मुद्दों सहित किसकी सरकार बनेगी इस पर चर्चा करते नजर आए। ऐसे में रोहित ने लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर कहा कि एग्जिट पोल कई बार गलत भी साबित हो जाते है। भाजपा चार सौ का आंकड़ा पार नहीं भी करेगी तो भी सरकार जरूर बना लेगी। बात काटते हुए गुंजन बोली कि सरकार तो पिछले दस वर्षों से है, अब युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खोलने के बारे में सोचना होगा।
विशाल ने कहा कि टेक्निक के जमाने में स्टार्टअप को बढ़ावा मिलना जरूरी है। इसी तरह लक्षिता ने कहा कि युवा सरकार बनाने में अहम जिम्मेदारी निभाते है, फिर भी उनकी समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हो पाता। निकिता बोली कि एक बार मतगणना होने दो, एग्जिट पोल सही साबित हुए तो इस बार सरकार युवाओं के लिए रोजगार के कई अवसर उपलब्ध करवाएगी। शालिनी ने कहा कि यहां से प्रत्याशी दो बार केंद्रिय मंत्री रह चुके है। इस बार उनसे ज्यादा उम्मीद है। चर्चा में खुशी, भानुश्री, रोहन, अर्पित व खुशवंत ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।

Hindi News/ Jodhpur / Lok Sabha Elections Counting : नई सरकार से युवाओं को उम्मीदें, स्टार्टअप और रोजगार के बढ़े अवसर

ट्रेंडिंग वीडियो