scriptये हैं वो हथियार, जिनसे हम सुरक्षित हैं | Military Exhibition in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

ये हैं वो हथियार, जिनसे हम सुरक्षित हैं

 
जोधपुर में सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी

जोधपुरJul 19, 2019 / 09:03 pm

Sikander Veer Pareek

military-exhibition-in-jodhpur

ये हैं वो हथियार, जिनसे हम सुरक्षित हैं

जोधपुर। लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह के जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत मिलिट्री स्टेशन स्थित सगत सिंह स्टेडियम में लगाई गई तीन दिवसीय सैन्य प्रदर्शनी का शुक्रवार को अंतिम दिन रहा। प्रदर्शनी आमजन के लिए सुबह 8 से 11 और शाम 6 से रात 8.30 बजे तक लगाई गई। पावटा से रसाला रोड होते हुए मिलिट्री स्टेशन तक खूब रेलमपेल रही। प्रदर्शनी में रॉकेट लांचर, पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लांच सिस्टम, अर्जुन टैंक,स्ट्राइक व्हीकल, चीता हेलीकॉप्टर, टेटा माउंटेड एंटी एयरक्राफ्ट गन, 30 एमएम ऑटोमैटिक ग्रिड लॉचर, 81 एमएम मोर्टर, 40 एमएम मल्टी शॉट ग्रेण्ड लांचर, एंटी टैंक गिरीड मिसाइल, 17 एमओबी लोंग टेंच, टीसीआर रिपोर्टर, सीवीआर मिसाइल, किंग ऑफ बैटल टी.90 भीष्म टैंक, टी.72 अजय, एएम50 ब्रिज ऑटोमोबाइल, बैटल फ ील्ड सर्विस लैन्स राडार, नोबोल टेलिस्कोप 30 एमटीआर रेडियो मोबाइल सिस्टम एवं तरह-तरह की मिसाइलों व सैन्य शस्त्रों के उपकरण प्रदर्शित किए गए। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए दिन भर काफी संख्या में शहरवासी उमड़े। शहर की कई स्कूलों के विद्यार्थी प्रदर्शनी स्थल पहुंचे। स्कूली बच्चों ने सैन्य हथियारों की जानकारी ली। बच्चों ने कभी टैंक तो कभी बंदूक लेकर फोटो खिंचवाई। हथियारों व आधुनिक टैंकों को देखकर बच्चे रोमांचित हो उठे।

Home / Jodhpur / ये हैं वो हथियार, जिनसे हम सुरक्षित हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो