scriptदेश के सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन पर काली पट्टी बांध काम कर रहे हैं कुली, रेल मंत्री को 1 रुपए का मनीऑर्डर भेज रखी ये मांग | railway kuli protest at jodhpur railway station | Patrika News
जोधपुर

देश के सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन पर काली पट्टी बांध काम कर रहे हैं कुली, रेल मंत्री को 1 रुपए का मनीऑर्डर भेज रखी ये मांग

उन्होंने बताया कि देशभर के कुलियों ने 1-1 का मनीऑर्डर रेलमंत्री को भेजा है।

जोधपुरAug 16, 2018 / 12:39 pm

Harshwardhan bhati

railway cooli protest

Kuli, railway kuli, railway kuli rate list, jodhpur railway station, Union Railway Minister, Indian Railway, jodhpur news in hindi, jodhpur news

video credit : manoj sen/जोधपुर. भले ही जोधपुर रेलवे स्टेशन ने बाजी मारते हुए स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल कर लिया हो लेकिन यहां यात्रियों के सबसे काम आने वाला कुली वर्ग असंतुष्ट है। स्थिति इतनी विकट है कि रेलवे के उद्गम से जुड़े कुली आज नौकरी को मोहताज होते दिख रहे हैं। दिनोंदिन घटती आय ने परिवारों को चिंता में डाल दिया है। ऐसे में अब कुलियों ने अपनी आवाज उठानी शुरू कर दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे कुली यूनियन कुली मंडल ने गुरुवार को स्टेशन डायरेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें कुलियों ने बताया कि देशभर में लगभग 25 हजार कुली लंबे समय से रेलवे में स्थाई नौकरी की मांग कर रहे हैं। गत 28 फरवरी को स्टेशन पर धरना दिया गया और 15 मार्च को मंडल प्रबंधक को ज्ञापन दिया गया। फिर 15 मई को भी जोनल स्तर पर ज्ञापन सौंपा गया लेकिन किसी ने उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। अब इस कड़ी में गुरुवार को सभी कुलियों ने एक दिन के लिए अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। सरकार का ध्यान अपनी समस्याओं की ओर आकर्षित करने के लिए विरोध प्रदर्शन की अनुमति की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने आश्वस्त किया कि इस दौरान यात्रियों को किसी पक्रार की असुविधा नहीं आने दी जाएगी।
मनी ऑर्डर भेज मांगी नौकरी


एक ओर सरकार रेल और रेलवे स्टेशनों के विस्तार के लिए काम कर रही है। रेलवे स्टेशनों के सुधार के साथ यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसका असर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान उठाने वाले कुलियों के रोजगार पर पड़ा है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे जोधपुर जोन के करीब 130 कुलियों ने कुलियों ने रेलमंत्री को 1-1 रुपए का मनीऑर्डर भेज नौकरी मांगी है। कुली एसोसिएशन के रामचरण ने बताया कि जोधपुर रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक हो चुका है। रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट व एस्केलेटर लगने से यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक आना-जाना आसान हो गया है। इसके अलावा अधिकांश यात्री व्हील वाले बैग का इस्तेमाल करते हैं। इससे सामान उठाने के लिए कुली की जरूरत कम पड़ रही है। इसका सीधा असर कुलियों की मजदूरी पर पड़ रहा है।
पूछताछ गाइड बन गए कुली

कुलियों को काम नहीं मिलने के कारण परिवार का गुजर-बसर करना मुश्किल हो रहा है। रामचरण ने बताया कि अब कुलियों का काम पूछताछ गाइड की तरह हो गया है। अधिकांश यात्री कुलियों से सामान उठवाने की जगह ट्रेनों के संचालन व स्थिति की जानकारी ही मांगते हैं।
रेलमंत्री से मांगी नौकरी


रामचरण ने बताया कि पूर्व रेलमंत्री लालूप्रसाद यादव ने रेलमंत्री रहते हुए कुलियों के लिए खास कार्य किया था। जिसके कारण कुलियों को रोजगार मिला। अब कुलियों ने वर्तमान रेलमंत्री पीयूष गोयल से नौकरी की मांग की है ताकि उनका परिवार पल सके। उन्होंने बताया कि देशभर के कुलियों ने 1-1 का मनीऑर्डर रेलमंत्री को भेजा है।

Home / Jodhpur / देश के सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन पर काली पट्टी बांध काम कर रहे हैं कुली, रेल मंत्री को 1 रुपए का मनीऑर्डर भेज रखी ये मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो