scriptRajasthan News: पांच महीने से बहती हवा ने कर दिया कमाल, अब मौसम विभाग ने की ऐसी भविष्यवाणी | Rajasthan News: Wind blowing for five months stopped air pollution | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan News: पांच महीने से बहती हवा ने कर दिया कमाल, अब मौसम विभाग ने की ऐसी भविष्यवाणी

Rajasthan News: बीते लगभग पांच महीने से लगातार हवा बहने से आबोहवा साफ बनी हुई है। हवा के कारण वातावरण में धूल, कार्बन, वाष्प और अन्य गैसों के कण एक जगह ठहर नहीं पा रहे हैं, जिससे लोगों को सांस लेने के लिए तुलनात्मक रूप से बेहतर हवा मिल रही है।

जोधपुरApr 12, 2024 / 09:52 am

Rakesh Mishra

air_pollution_in_jodhpur.jpg
Rajasthan News: बीते लगभग पांच महीने से लगातार हवा बहने से आबोहवा साफ बनी हुई है। हवा के कारण वातावरण में धूल, कार्बन, वाष्प और अन्य गैसों के कण एक जगह ठहर नहीं पा रहे हैं, जिससे लोगों को सांस लेने के लिए तुलनात्मक रूप से बेहतर हवा मिल रही है। इस साल जनवरी से लेकर अब तक जोधपुर सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 200 के नीचे बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अप्रेल और मई में आंधी के मौसम को छोड़ दें तो आगे भी हवा साफ बने रहने की उम्मीद है। जून में प्री मानसून की बारिश और नमी के कारण वैसे ही एक्यूआई 100 के आसपास ही रहता है।
सर्दियों में खराब हवा
सर्दी के सीजन में एक्यूआई 100 से 200 के मध्य ही रहा था। नवम्बर महीने में पंजाब-हरियाणा से पराली का धुआं राजस्थान में घुसने से जरूर कई जगह एक्यूआई 300 व उससे पार निकल गया। दिसम्बर में भी हवा बहती रही। कुछ दिन हवा बंद रहने से जरूर एक्यूआई में उछाल आया था।
क्या है एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से वायु की गुणवत्ता के लिए छह प्रदूषक का मापन करता है। इसमें हवा के महीन कण यानी पार्टिकुलर मैटर पीएम 10, पीएम 2.5, कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और ओजोन शामिल है।
जोधपुर के हालात
जोधपुर में पीएम 10 और पीएम 2.5 कणों का ही प्रदूषण होता है। पीएम कणों में धूल कण, कार्बन कण, जल वाष्प, गाड़ियों से निकलने वाले अपशिष्ट के बारीक कण व कुछ गैसें शामिल है। कण 2.5 से 10 माइक्रोन तक छोटे होते हैं, जो अस्थमा, सीओपीडी जैसे रोग पैदा कर देते हैं।
एक्यूआई स्तर
एक्यूआई 0 से 50 अच्छा, 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बहुत खराब, 401 से 500 अलार्मिंग स्थिति मानी जाती है। एक्यूआई का मापन माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर में होता है।
जोधपुर में इस साल का एक्यूआई 200 के नीचे रहा
तारीख- जनवरी- फरवरी- मार्च- अप्रेल
1- 156- 106- 140- 137
5- 132- 80- 106- 148
10- 174- 97- 125- 142
15- 127- 134- 107- 112
20- 156- 128- 106
25- 148- 98- 122

Home / Jodhpur / Rajasthan News: पांच महीने से बहती हवा ने कर दिया कमाल, अब मौसम विभाग ने की ऐसी भविष्यवाणी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो