scriptWeather Update : आंधी के साथ बरसे मेघ, आज राजस्थान के इन जिलों में IMD ने जारी किया अंधड़ के साथ झमाझम बारिश का ALERT | Weather Update New Western Disturbance Active Today IMD issued yellow alert heavy rain with thunderstorm in Rajasthan | Patrika News
पाली

Weather Update : आंधी के साथ बरसे मेघ, आज राजस्थान के इन जिलों में IMD ने जारी किया अंधड़ के साथ झमाझम बारिश का ALERT

Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जिलों में गुरुवार को मौसम बदल गया। सूर्य देव ने सुबह से तीखे तेवर दिखाएं, लेकिन दोपहर में कई जगह पर तेज आंधी चली तो कई जगह पर बादलों ने डेरा डाला और झमाझम बरसात हुई। इससे मौसम पूरी तरह बदल गया।

पालीApr 12, 2024 / 09:02 am

Kirti Verma

rain alert

Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जिलों में गुरुवार को मौसम बदल गया। सूर्य देव ने सुबह से तीखे तेवर दिखाएं, लेकिन दोपहर में कई जगह पर तेज आंधी चली तो कई जगह पर बादलों ने डेरा डाला और झमाझम बरसात हुई। इससे मौसम पूरी तरह बदल गया।

उधर, मौसम केन्द्र के अनुसार आंधी-बारिश की गतिविधियां 12 अप्रेल को भी प्रदेश में कई जगहों पर होगी। जबकि 13 अप्रैल को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की प्रबल संभावनाएं हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी किया है। इसके प्रभाव से 13-14 अप्रेल को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में तीव्र मेघगर्जन, कहीं-कहीं तेज अंधड़ 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात व ओलावृष्टि भी होने की संभावना है।

 

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन जिलों में आज तेज हवा के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में आने वाले 24 घंटे के दौरान मौसम में किसी तरह का बदलाव आने की संभावना नहीं है। इसके बाद मौसम तंत्र बदलने व पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।

पाली, जालोर व सिरोही में यलो अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम विभाग ने 13-14 अप्रेल को पाली, जालोर व सिरोही में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तीनों जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है। झोंकेदार हवाएं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

Home / Pali / Weather Update : आंधी के साथ बरसे मेघ, आज राजस्थान के इन जिलों में IMD ने जारी किया अंधड़ के साथ झमाझम बारिश का ALERT

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो