
फाइल फोटो पत्रिका
Pali Road Accident : पाली में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। भाद्राजून के निकट कुलथाना (पाली) में जालोर–जोधपुर हाईवे पर सोमवार रात भीषण सड़क हादसा में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक अशोक (19 वर्ष) पुत्र शायर राम मेघवाल निवासी राणा (पाली) व श्रवण (22 वर्ष) पुत्र जोगा राम मेघवाल निवासी भांवरी (पाली) के निवासी थे। बताया जा रहा है कि दोनों युवक देर रात बाइक से अमरतिया मेला देखने जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर एक बिना लाइट जलाए ट्रक खड़ा था। रात के अंधेरे में तेज रफ्तार बाइक ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों के शव को पुलिस ने मोर्चरी रखवा दिया है।
ग्रामीणों और परिजनों को जानकारी होने पर गांव में मातम छा गया है। ग्रामीणों ने बिना लाइट और संकेतों के सड़क पर खड़े रहने वाले भारी वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि इस बड़ी लापरवाही ने दो घरों के चिराग बुझा दिए।
साउंड सिस्टम का काम करने वाले मृतक अशोक (22 वर्ष) के दो भाई और तीन बहनें हैं। पिता खेती करते हैं। वह भजन गायक भी था। उसकी शादी तय हो चुकी थी।
मृतक श्रवण (26 वर्ष) की शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था। श्रवण के पिता भी खेती करते हैं। श्रवण के दो भाई और एक बहन हैं। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।
राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी : https://bit.ly/4bg81fl
Updated on:
20 Jan 2026 09:49 am
Published on:
20 Jan 2026 09:40 am

बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
