scriptजोधपुर से गडरा रोड तक चली स्पेशल ट्रेन, स्वास्थ्य जांच व हुआ टीकाकरण | Special train from Jodhpur to Gadra Road, health check-up and vaccinat | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर से गडरा रोड तक चली स्पेशल ट्रेन, स्वास्थ्य जांच व हुआ टीकाकरण

-रेलकर्मियों, उनके बच्चों व परिजनों की स्वास्थ्य जांच की जा रही

जोधपुरJul 10, 2021 / 11:18 am

Amit Dave

जोधपुर से गडरा रोड तक चली स्पेशल ट्रेन, स्वास्थ्य जांच व हुआ टीकाकरण

जोधपुर से गडरा रोड तक चली स्पेशल ट्रेन, स्वास्थ्य जांच व हुआ टीकाकरण

जोधपुर।
जोधपुर रेल मंडल द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को जोधपुर से गडरा रोड चलाई गई, जिसमें मार्ग में छोटे-छोटे स्टेशनों पर रेलकर्मियों, उनके बच्चों व परिजनों के स्वास्थ्य की जांच और कोविड टीकाकरण किया गया। स्पेशल ट्रेन में जोधपुर रेलवे अस्पताल व चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ ने स्टेशनों पर रेलकर्मियों, उनके बच्चों व परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की व कोविड टीकाकरण किया। स्पेशल ट्रेन में मेडिकल टीम ने लूनी, बालोतरा, बायतू व गडरा रोड रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल कैम्प लगाया। विभिन्न स्टेशनों पर 324 नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई व 150 लोगों को कोविड टीका लगाया गया।

भावनगर-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल 18 से
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए भावनगर-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 18 जुलाई से शुरू होगा। यह ट्रेन पूर्णतया आरक्षित रहेगी। गाड़ी संख्या 09207 भावनगर-उधमपुर साप्ताहिक स्पेशल 18 जुलाई से भावनगर से प्रत्येक रविवार को अल सुबह 4.45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.15 बजे उधमपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09208 उधमपुर-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल 19 जुलाई से उधमपुर से प्रत्येक सोमवार को रात 10.05 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 9.25 बजे भावनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन जोधपुर होकर गुजरेगी।

Hindi News/ Jodhpur / जोधपुर से गडरा रोड तक चली स्पेशल ट्रेन, स्वास्थ्य जांच व हुआ टीकाकरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो