
Three accused arrested for kidnapping
बोरून्दा थाना क्षेत्र के रणसी गांव में बुधवार को अपहरण कर मारपीट करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, वहीं अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो केम्पर को भी जब्त कर लिया गया।
सहायक उपनिरीक्षक जालाराम भाकर ने बताया कि रणसी गांव की सरहद में अपहरण कर मारपीट करने के आरोपी हरी पुत्र चम्पालाल विश्रोई निवासी कोसाना पुलिस थाना पीपाड़ शहर, मनीष पुत्र ओमप्रकाश विश्रोई निवासी कलाली पुलिस थाना रोहिट जिला पाली व शिव शंकर पुत्र बाबूलाल विश्रोई निवासी बावरला को गुरुवार रात्रि को गिरफ्तार शुक्रवार को बिलाड़ा के एसीजेम न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। वहीं जांच अधिकारी जालाराम भाकर ने बताया कि अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो केम्पर को भी जब्त कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है जितेन्द्र उर्फ जीतु पुत्र नेमाराम जाट निवासी भावी ने रिपोर्ट देकर बताया था कि 22 मार्च 2017 को ट्रक में बोरुन्दा से बिलाड़ा आ रहा था इस दौरान रणसीगांव की सरहद में महेन्द्र सहित पांच अन्य लोगों ने ट्रक के आगे बोलेरो केम्पर लगाकर उसे नीचे उतारकर मारपीट करते हुए अपहरण कर ले गए थे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
