scriptWeather Update : बदला मौसम आंधी-बरसात, सोलर प्लेटें व दुकान का टीन शेड उखड़ा | Weather Update: Weather changed due to storm and rain, solar plates and shop's tin shed got blown away | Patrika News
जोधपुर

Weather Update : बदला मौसम आंधी-बरसात, सोलर प्लेटें व दुकान का टीन शेड उखड़ा

– पीपाड़, सोयला व बावड़ी सहित कई गांवों में रात को बारिश, बिजली के पोल गिरे

जोधपुरJun 08, 2024 / 12:31 am

Vikas Choudhary

weather_ff65c2

रामपुरा भाटियान गांव में उखड़ी सोलर प्लेटें।

जोधपुर.

भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार रात अचानक मौसम पलट गया। कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ आंधी आई। गर्मी से राहत मिली तो कई जगह आंधी से नुकसान भी हुआ।

मथानिया क्षेत्र के रामपुरा भाटियान गांव में आंधी की वजह से शुक्रवार रात कोल्ड स्टोरेज पर लगी सोलर प्लेटें उखड़ गईं। फलों के कैरेट हवा में कई मीटर दूर जा गिरे। क्षेत्रवासी दाऊ बूब ने बताया कि रात को तेज आंधी के साथ बरसात हुई। आंधी से एकबारगी हड़कम्पमच गया। वहां काम करने वाले भागकर बाहर आ गए। तब सोलर प्लेटें इधर-उधर बिखरी हुईं थी। करीब दो सौ फीट दूर एक दुकान के आगे लगा सौ फीट लम्बा टीन शेड भी उखड़ गया। अंधेरा होने से कोई आवाजाही या ग्रामीणों की मौजूदगी नहीं थी। अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।
उधर, पीपाड़ शहर, सोयला, बावड़ी सहित आस-पास के कई गांवों में देर रात आंधी के साथ-साथ बारिश हुई। पीपाड़ में तेज बारिश हुई। सोयला में भी करीब आधा घंटे बरसात हुई। इससे मौसम सुआवना हो गया और गर्मी से राहत मिली।

Hindi News/ Jodhpur / Weather Update : बदला मौसम आंधी-बरसात, सोलर प्लेटें व दुकान का टीन शेड उखड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो