
भीलवाड़ा से जयपुर की तरफ जा रहा कपड़ों से भरा ट्रक सोमवार देर रात नसीराबाद हाइवे पर खड़े एक ट्रेलर टकरा गया। टकराने के बाद ट्रक धधक गया और उसमें लदी कपड़ों की गांठें जल कर नष्ट हो गई। सूचना पाकर किशनगढ़ थाना पुलिस एवं अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जम्मू कश्मीर के बासोली क्षेत्र निवासी चालक मुख्तियार अली कपड़ों से भरा ट्रक लेकर भीलवाड़ा से जयपुर की तरफ जा रहा था। नसीराबाद हाइवे पर उदयपुर कलां के पास रात 12.30 बजे ट्रक असंतुलित होकर सड़क पर लोहे की चद्दरों से भरे हुए खड़े ट्रेलर से टकरा गया।
तेज भिड़ंत के बाद ट्रक की केबिन में आग लग गई। चालक मुख्तियार अली नीचे कूद गया। उसके एक पैर में चोट आई। कुछ ही देर में कपड़ों की गांठों से भरा ट्रक जलने लगा। आग ने ट्रेलर को भी चपेट में ले लिया। सीआई गोमाराम चौधरी तथा अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे।यातायात हुआ बाधित
ट्रक व ट्रेलर में लगी आग के कारण हाइवे पर यातायात बाधित हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने एक तरफा यातायात शुरू करवाया।
Published on:
20 Jan 2016 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकबीरधाम
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
