7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MGNREGA 2025: एक लाख से अधिक परिवारों को मिला रोजगार, मजदूरी भुगतान बैंक खातों में हुआ जारी..

MGNREGA 2025: सर्वाधिक दिव्यांगों और सर्वाधिक महिलाओं को रोजगार देने जैसे अनेक पैरामीटरों पर कबीरधाम ने प्रदेश के बाकी जिलों से आगे निकलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।

less than 1 minute read
Google source verification
MGNREGA 2025: एक लाख से अधिक परिवारों को मिला रोजगार, मजदूरी भुगतान बैंक खातों में हुआ जारी..

MGNREGA 2025: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन में कबीरधाम जिले ने पूरे प्रदेश में फिर से अपना परचम लहराया है।

यह भी पढ़ें: PMAY Grami: प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण: 31 मार्च 2025 तक पूरा होगा आवास प्लस सर्वेक्षण, तेज हुई प्रक्रिया

MGNREGA 2025: कई पैरामीटर्स में कबीरधाम बना प्रदेश में प्रथम

वित्तीय वर्ष 2024-25 में सर्वाधिक परिवारों को रोजगार देने, सर्वाधिक मानव दिवस का रोजगार सृजन करने, सर्वाधिक दिव्यांगों और सर्वाधिक महिलाओं को रोजगार देने जैसे अनेक पैरामीटरों पर कबीरधाम ने प्रदेश के बाकी जिलों से आगे निकलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। ग्रामीण विकास में महात्मा गांधी नरेगा योजना की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कबीरधाम जिला इस योजना के क्रियान्वयन में लंबे समय से अग्रणी बना हुआ है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले का कुल लक्ष्य 67 लाख 13 हजार 930 मानव दिवस था, जिसके विरुद्ध 77 लाख 11 हजार 431 मानव दिवस रोजगार का सृजन किया गया जो कि लक्ष्य का 114.86 प्रतिशत है। इस तरह कबीरधाम जिला प्रदेश के बाकी जिलों को पीछे छोड़ते हुए राज्य में प्रथम पायदान पर है। वहीं श्रमिकों को 141.29 करोड़ रुपए का मजदूरी भुगतान उनके बैंक खातों में सीधे जारी किया गया है। यहां पर कबीरधाम प्रदेश में अव्वल रहा।