6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली के तार पर लटक रही थी लावारिस लाश, मोबाइल देख लोग बोले- ये तो अपने..

लोगों की उस वक्त आंखें फटी की फटी रह गई जब एक लावारिस लाश बिजली के तार पर झूलते हुए देखा

2 min read
Google source verification
crime news

कवर्धा. लोगों की उस वक्त आंखें फटी की फटी रह गई जब एक लावारिस लाश बिजली के तार पर झूलते हुए देखा। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक को जान से मारने के बाद उसे तार से लटका दिया गया था। सूचना के बाद कुण्डा थाना पुलिस ने शव को बरामद किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्ट मार्डम के लिए पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।

Read More : बेटी की कनपटी पर बंदूक रख बदमाशों ने लूटे 11 लाख, पिता से कहा- बाहर निकले तो मारे जाओगे

Read More : मासूम बेटे को गोद में लिए पानी भर रही थी मां, अचानक पैर फिसला और दोनों को ले गई मौत

मोबाइल देखकर पुलिस ने की शिनाख्त
मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम 5 बजे अरुण पिता परसादी धुर्वे (30) निवासी खैरवार थाना पिपरिया का शव खैलटुकरी गांव थाना कुण्डा के एक पेड़ पर बिजली तार से लटकते हुआ मिला। बिजली तार से बंधा हुआ शव को देखकर गांव में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शव की शिनाख्त मोबाइल देखकर की। इसकी जानकारी कुण्डा पुलिस को हुई। पुलिस ने मर्ग कामय कर शव को पंचनामा तैयार किया।

Read More : मर चुकी महिला को सामने खड़ा देख मंत्री ने किया सम्मानित, इस बात पर गुस्सा हो गए बुजुर्ग

मारपीट कर बिजली के तार से बांधा और लटका दिया शव
अरुण के शरीर पर चोट के निशान हैं। देखने से लग रहा था कि पहले अरूण को बेदर्री से तार से मारपीट किया गया, इसके बाद उसी बिजली तार से पेड़ से लटका दिया गया। वहीं पुलिस नेे मृतक के पास से 900 रुपए नगद व एक मोबाईल फोन बरामद किया गया। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। चोट से साफ पता चलता है कि हत्या के पहले मारपीट हुई है।

Read More : बस्तर के राजा को रथ छुड़वाने के लिए ये सब काम भी करना पड़ा, जानिए क्या है पीछे की कहानी