
कवर्धा. लोगों की उस वक्त आंखें फटी की फटी रह गई जब एक लावारिस लाश बिजली के तार पर झूलते हुए देखा। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक को जान से मारने के बाद उसे तार से लटका दिया गया था। सूचना के बाद कुण्डा थाना पुलिस ने शव को बरामद किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्ट मार्डम के लिए पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।
मोबाइल देखकर पुलिस ने की शिनाख्त
मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम 5 बजे अरुण पिता परसादी धुर्वे (30) निवासी खैरवार थाना पिपरिया का शव खैलटुकरी गांव थाना कुण्डा के एक पेड़ पर बिजली तार से लटकते हुआ मिला। बिजली तार से बंधा हुआ शव को देखकर गांव में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शव की शिनाख्त मोबाइल देखकर की। इसकी जानकारी कुण्डा पुलिस को हुई। पुलिस ने मर्ग कामय कर शव को पंचनामा तैयार किया।
मारपीट कर बिजली के तार से बांधा और लटका दिया शव
अरुण के शरीर पर चोट के निशान हैं। देखने से लग रहा था कि पहले अरूण को बेदर्री से तार से मारपीट किया गया, इसके बाद उसी बिजली तार से पेड़ से लटका दिया गया। वहीं पुलिस नेे मृतक के पास से 900 रुपए नगद व एक मोबाईल फोन बरामद किया गया। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। चोट से साफ पता चलता है कि हत्या के पहले मारपीट हुई है।
Published on:
02 Oct 2017 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकबीरधाम
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
