scriptनक्सलियों का खौफ पीछे छोड़ 10वीं में जागृति ने मेरिट लिस्ट के टॉप 10 में बनाई अपनी जगह | CG Board Results: Naxalite area's Student get top 9 position merit | Patrika News
कांकेर

नक्सलियों का खौफ पीछे छोड़ 10वीं में जागृति ने मेरिट लिस्ट के टॉप 10 में बनाई अपनी जगह

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Madhymik Shiksha Mandal) ने शुक्रवार (Friday) को 10वीं 12वीं के परीक्षा परिणाम (CG 10th 12th Board Results) घोषित कर दिए हैं। जिसमें 10वीं (CG Board 10th Results) में कुल 68.20 स्टूडेंट्स और 12वीं (CG Board 12th Results) में कुल 78.43 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। आश्चर्य की बात यह है कि नक्सलियों (Naxalite Area) के खौफ और धमकियों के बावजूद सीजी बोर्ड 10वीं में कांकेर (Kanker) जिले से एक स्टूडेंट ने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

कांकेरMay 10, 2019 / 04:53 pm

Akanksha Agrawal

CG 10th 12th Board Results

नक्सलियों का खौफ पीछे छोड़ 10वीं में जागृति ने मेरिट लिस्ट के टॉप 10 में बनाई अपनी जगह

कांकेर. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम (CG 10th 12th Board Results) घोषित होने के बाद किसी के चेहरे पर खुशी है तो कोई अपने परिक्षा परिणामों (CG Board Results 2019) को लेकर उदास है। सीजी बोर्ड 10वीं (CG Board 10th Results) में रायगढ़ (Raigarh) से निशा पटेल 99.33 प्रतिशत अंकों से Chhattisgarh की टॉपर बनी हैं तो वहीं CG Board 12वीं में मुंगेली के योगेन्द्र वर्मा 97.54 प्रतिशत अंक लाकर मेरिट में पहले स्थान पर हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट (Chhattisgarh Board Results) की लिस्ट में टॉप 10 मेरिट लिस्ट में कुल 22-22 बच्चे शामिल हैं। इसमें कांकेर (Kanker) जिले में नक्सलियों के खौफ (Naxal Terror) और आतंक के बावजूद 10वीं की एक छात्रा ने टॉप 10 की मेरिट लिस्ट में अपना नाम शामिल किया है। प्रतापपुर के सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा जागृति सिन्हा (Jagriti Sinha) ने 96.83 प्रतिशत के साथ नौवे स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार 10वीं बोर्ड (CG Board 10th Results) के मेरिट लिस्ट में रायगढ़ से 6, बलौदा बाजार से 1, महासमुंद से 1, कोरबा से 3, जशपुर से 2, जांजगीर से 2, दुर्ग से 3, कर्वधा से 1, रायपुर से 1, बिलासपुर से 1 और कांकेर से 1 नाम शामिल है।
इसके अलावा 12वीं के मेरिट लिस्ट (CG Board 12th Results) में रायपुर से दो, मुंगेली से दो, बिलासपुर से तीन, दुर्ग से तीन, रायगढ़ से पांच, धमतरी से एक, कर्वधा से एक, महासमुंद से दो, कोरबा से एक, जांजगीर से एक और जशपुर से एक छात्र है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं (CG Board 10th Results) की परीक्षा में 3,84,664 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिनमें 68.20 स्टूडेंट्स पास हुए। जिनमें 70.77 प्रतिशत लड़कियां और 65.25 प्रतिशत लडक़े हैं। 10वीं में (CG Board 10th Results) रायगढ़ की निशा पटेल 99.33 प्रतिशत के साथ पहला रैंक हासिल किया।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की (CG Board 12th Results) परीक्षा में 2,60,521 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिनमें 78.43 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। जिनमें 81.08 प्रतिशत लड़कियां और 75.53 प्रतिशत लडक़े हैं। सीजी बोर्ड 12वीं (CG Board 12th Results) में मुंगेली के योगेन्द्र वर्मा ने 97.40 प्रतिशत अंक लाकर टॉप पर हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News

Home / Kanker / नक्सलियों का खौफ पीछे छोड़ 10वीं में जागृति ने मेरिट लिस्ट के टॉप 10 में बनाई अपनी जगह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो