scriptTrying to woo voters in elections Seized 38 cases of country liquor | चुनाव में वोटरों को रिझाने की कोशिश, पुलिस ने सूने मकान से 38 पेटी देशी शराब किया जब्त | Patrika News

चुनाव में वोटरों को रिझाने की कोशिश, पुलिस ने सूने मकान से 38 पेटी देशी शराब किया जब्त

locationकांकेरPublished: Dec 04, 2022 01:14:01 pm

Submitted by:

CG Desk

Seized 38 cases of country liquor: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में शराब के बल पर वोटरों को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को जैसाकर्रा में 107 पेटी शराब पकड़ी गई। जिसके बाद अब शनिवार को एक बार फिर भानुप्रतापपुर नेहरू नगर में एक सुने मकान में 38 पेटी देशी शराब पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में जब्त किया गया।

.

Seized 38 cases of country liquor: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में शराब के बल पर वोटरों को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को जैसाकर्रा में 107 पेटी शराब पकड़ी गई। जिसके बाद अब शनिवार को एक बार फिर भानुप्रतापपुर नेहरू नगर में एक सुने मकान में 38 पेटी देशी शराब पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में जब्त किया गया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.