scriptचुनाव में वोटरों को रिझाने की कोशिश, पुलिस ने सूने मकान से 38 पेटी देशी शराब किया जब्त | Trying to woo voters in elections Seized 38 cases of country liquor | Patrika News
कांकेर

चुनाव में वोटरों को रिझाने की कोशिश, पुलिस ने सूने मकान से 38 पेटी देशी शराब किया जब्त

Seized 38 cases of country liquor: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में शराब के बल पर वोटरों को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को जैसाकर्रा में 107 पेटी शराब पकड़ी गई। जिसके बाद अब शनिवार को एक बार फिर भानुप्रतापपुर नेहरू नगर में एक सुने मकान में 38 पेटी देशी शराब पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में जब्त किया गया।

कांकेरDec 04, 2022 / 01:14 pm

CG Desk

.

चुनाव में वोटरों को रिझाने की कोशिश, पुलिस ने सूने मकान से 38 पेटी देशी शराब किया जब्त

Seized 38 cases of country liquor: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में शराब के बल पर वोटरों को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार को जैसाकर्रा में 107 पेटी शराब पकड़ी गई। जिसके बाद अब शनिवार को एक बार फिर भानुप्रतापपुर नेहरू नगर में एक सुने मकान में 38 पेटी देशी शराब पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में जब्त किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 3 दिसम्बर को उन्हें यह सूचना मिली कि एक बंद मकान में बड़ी मात्रा में शराब रखी है। सूचना मिलते ही पुलिस आबकारी विभाग भानुप्रतापपुर के नेहके साथरूनगर पहुंची तो देखा कि घर पर कोई नहीं था लेकिन एक कमरे में देशी प्लेन शराब की 38 पेटियां रखी थी। एक पेटी में 48 नग शराब की बोतलें होती हैं। कुल 38 पेटी में 1824 नग शराब की बोतलें पाई गई, जिसकी कीमत करीब 1.50 लाख रुपए है।

बता दें कि एक दिन पहले भी विधानसभा क्षेत्र के जैसाकर्रा में 107 पेटी देशी प्लेन शराब जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि जिस घर में शराब की पेटी जब्त की गई उस घर में कोई नहीं था। शराब उसके घर में कहां से आई और कौन लेकर आया इसकी जांच हो रही है। पुलिस फिलहाल अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर पड़ताल कर रही है।

Home / Kanker / चुनाव में वोटरों को रिझाने की कोशिश, पुलिस ने सूने मकान से 38 पेटी देशी शराब किया जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो