scriptआगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से डबल डेकर बस पलटी, 8 यात्री घायल | Double decker bus overturns due tire burst on Agra-Lucknow Expressway | Patrika News
कन्नौज

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से डबल डेकर बस पलटी, 8 यात्री घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। नई दिल्ली से डबल डेकर बस, यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रही थी। सौरिख थाना क्षेत्र के पास अचानक डबल डेकर बस का टायर फट गया। फिर भी बस पलट गई। 30 यात्रियों से भरी इस बस के 8 यात्री बुरी तरह से घायल हो गए।

कन्नौजMar 28, 2022 / 12:22 pm

Sanjay Kumar Srivastava

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से डबल डेकर बस पलटी, 8 यात्री घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से डबल डेकर बस पलटी, 8 यात्री घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। नई दिल्ली से डबल डेकर बस, यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रही थी। सौरिख थाना क्षेत्र के पास अचानक डबल डेकर बस का टायर फट गया। और बस डगमगागई। ड्राइवर ने काफी प्रयास किया फिर भी बस पलट गई। 30 यात्रियों से भरी इस बस के 8 यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। इन सभी सभी बस यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चालक-परिचालक भाग निकले

मामला यह है कि, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज जिले में सौरिख थाना क्षेत्र के पास डबल डेकर बस टायर फटने से पलट गई। डबल डेकर बस में चीख पुकार मच गई। चालक और परिचालक बस से कूदकर भाग निकले। बस पलटने से 30 यात्री जख्मी हो गए। बस में सवार सभी यात्री दिल्ली से गोरखपुर जा रहे थे। मौके पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला। और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद यूपीडा कर्मियों ने बस को क्रेन से उठाकर किनारे लगा दिया। और यातायात को सुचारु कराया।
यह भी पढ़ें

विश्व का सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण करने वाला दूसरे नम्बर का शहर है मुरादाबाद, पहले का नाम जानेंगे तो चौंक जाएंगे

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे हादसे

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लगातार हादसे होते रहते हैं। एक्सप्रेसवे पर हादसों का मुख्य कारण वाहन चालक को नींद आना या अत्यधिक थका होना होता है। फिर दूसरा बड़ा कारण वाहनों की गति होना है। तीसरा अचानक सड़क पर किसी जानवर के आने से संतुलन खोने की वजह से दुर्घटना का होना। और ड्राइवर का कई बार नियमों का उल्लघंन करना भी बड़ा कारण है।

Home / Kannauj / आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से डबल डेकर बस पलटी, 8 यात्री घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो