29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM के आने की खबर मिलते ही अधिकारियों के छूटे पसीने

कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में वृक्षारोपण करने के लिये आगामी 11 जुलाई को मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिलते ही जिले के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित सभी आला अधिकारियों ने कमर कस ली है।

3 min read
Google source verification

image

UP Patrika

Jul 09, 2016

kanpur akhilesh

kanpur akhilesh

कानपुर.
आने वाली 11 जुलाई को कैम्प योजना के तहत कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में 4,41,150 पौधे लगाये जाने हैं। वहीं मनरेगा योजना के तहत 18 हजार पौधे लगाये जाने की योजना है। इस योजना को साकार करने के लिये सूबे के मुखिया अखिलेश यादव प्रदेश के कई जिलों में वृक्षारोपण करेंगे। इससे जनपदों की जमीनी हकीकत परखने के साथ योजना को भी सफल बनाई जायेगी। जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में वृक्षारोपण करने के लिये आगामी 11 जुलाई को मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिलते ही जिले के जिलाधिकारी कुमार रविकांत, पुलिस अधीक्षक सहित सभी आला अधिकारियों ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी ने बैठक कर सभी अन्य अधिकारियों को उनके आगमन की तैयारी के कडे निर्देश जारी कर दिये है। जिसके बाद जिलाधिकारी सहित जनपद के सभी अधिकारी रसूलाबाद में निरीक्षण करने पहुंच गये हैं।


लोहिया गांव में डेरा जमाने लगे अधिकारी

उप जिलाधिकारी बीडीओ सहित अन्य अधिकारी बहादुरपुर लोहिया गांव मे सुबह से ही जमे हुए हैं। गांव का लेखा जोखा सहित गांव के शौचालय सड़कें स्कूल आवासों आदि का जायजा लेते हुये अधिकारियों ने ग्रामीणों से सम्पर्क साधना शुरू कर दिया है। साथ ही गांव में भरे पानी पर मिट्टी डलवाकर उसको समतल कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री के लोहिया गांवों में आने की आशंका के चलते अधिकारी पूरी तैयारी को अमली जामा पहनाने में लगे हैं। वहीं विकासखंड भवन में लगे पौधों की सुरक्षा को लेकर पहले से ही हाय तौबा मची रही है। लेकिन मुख्यमंत्री के आने की सूचना पर बीडीओ ने पौधों की सुरक्षा मुस्तैद करवा दी है। ब्लाक कार्यालय की साफ सफाई सहित अभिलेख दुरुस्त कर लिये गये हैं। इसके लिये ब्लाक के अधिकारियों ने गांव में कैम्प लगा कर गलियों को चमकाने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही ग्रामीणों से उनकी समस्याएं पूछकर उनका निस्तारण कराना शुरू कर दिया है। खंड विकास अधिकारी एसएस गुप्ता ने ब्लाक के सभी कर्मचारियों को चैकसी बरतने के स्पष्ट निर्देश दिये हैं।


वन विभाग में मची है अफरा तफरी

11 जुलाई को पौधों के वृक्षारोपण को लेकर वन विभाग के अधिकारी नये वृक्षों की तैयारियां करने में मशगूल दिख रहे हैं। वन विभाग कार्यालय की लिपाई पुताई के लिये वन क्षेत्रीय अधिकारी आर.के. यादव देर रात से कार्यालय में ही जमे हुए हैं। कार्यालय के सभी अभिलेख पूरे कर उनका जीर्णाेद्धार कर दिया गया है। वन विभाग बोर्ड और भवन को नया रूप दे दिया गया है। कानपुर रोड के पूर्वी छोर पर बने वन विभाग के पास स्नेहलता डिग्री कालेज के पास ही वृक्षारोपण करने की जानकारी पर कॉलेज के सन्निकट हेलीपैड बनाने की तैयारी में अधिकारी निरीक्षण करने पहुंच गये हैं। जिसके लिये उक्त भूमि पर भरे पानी की निकासी की व्यवस्था कर ट्रैक्टर चलवाकर भूमि को समतल कराते हुए, उसमें मिट्टी डलवाई जा रही है। जिससे उस भूमि पर हेलीपैड बनवाया जा सके।


अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी

सूबे के मुखिया की अपनी पत्नी डिम्पल यादव के संसदीय क्षेत्र की जमीनी हकीकत जानने के लिये रसूलाबाद आने की खबर लगते ही तहसील के अधिकारी सक्रिय दिखने लगे हैं। जिसको लेकर परगना मैजिस्ट्रेट राजीव पांडे ने कस्बा के बिल्हौर चैराहे और रसूलाबाद झींझक तिराहे पर फैले अतिक्रमण को देख अतिक्रमणकारियों को फुटपाथ से पीछे ठेले और दुकानें लगाने के सख्त आदेश दिए। वहीं बस स्टैंड और टैंम्पो स्टैंड पर आड़े-तिरछे खड़े होने वाले वाहन चालकों को मार्ग से दूर हटाकर खडा करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने तहसील परिसर में वकीलो के बस्ते दुरुस्त कराने के साथ कार्यालय की साफ सफाई और अभिलेख दुरुस्त कराये हैं। उपजिलाधिकारी राजीव पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री के रसूलाबाद आने की खबर है। इसलिये सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। हेलीपैड के लिये जगह सुनिश्चित कर ली गयी है। नये पौधों को वन विभाग कार्यालय मे मंगवाने के लिये निर्देश दे दिये गये हैं। सारी तैयारियां पूर्ण करने के लिये जिले के उच्चाधिकारी भी निरीक्षण कर रहे हैं।
Story Loader

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग