आने वाली 11 जुलाई को कैम्प योजना के तहत कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में 4,41,150 पौधे लगाये जाने हैं। वहीं मनरेगा योजना के तहत 18 हजार पौधे लगाये जाने की योजना है। इस योजना को साकार करने के लिये सूबे के मुखिया अखिलेश यादव प्रदेश के कई जिलों में वृक्षारोपण करेंगे। इससे जनपदों की जमीनी हकीकत परखने के साथ योजना को भी सफल बनाई जायेगी। जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में वृक्षारोपण करने के लिये आगामी 11 जुलाई को मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिलते ही जिले के जिलाधिकारी कुमार रविकांत, पुलिस अधीक्षक सहित सभी आला अधिकारियों ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी ने बैठक कर सभी अन्य अधिकारियों को उनके आगमन की तैयारी के कडे निर्देश जारी कर दिये है। जिसके बाद जिलाधिकारी सहित जनपद के सभी अधिकारी रसूलाबाद में निरीक्षण करने पहुंच गये हैं।