scriptदुबई के बादशाह को भाया उत्तर प्रदेश, फिर से दहाड़ेगा एशिया का मैनचेस्टर | dubai government will be helping in development of uttar pradesh | Patrika News
कानपुर

दुबई के बादशाह को भाया उत्तर प्रदेश, फिर से दहाड़ेगा एशिया का मैनचेस्टर

यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना तीन दिवसीय दौरे के लिए गए थे यूएई, वहां के प्रधानमंत्री और उद्योगपतियों को यूपी में निवेश का दिया आमंत्रण

कानपुरApr 14, 2018 / 02:56 pm

Vinod Nigam

 यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना तीन दिवसीय दौरे के लिए गए थे यूएई, वहां के प्रधानमंत्री और उद्योगपतियों को यूपी में निवेश का दिया आमंत्रण
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री यूपी में ज्यादा से ज्यादा कंपनियों को लाने के लिए प्रयासरत हैं। इसी के तहत वह तीन दिवसीय दौरे के लिए संयुक्त राज्य अमीरात गए हुए थे। वहां मंत्री महाना दुबई के बादशाह से मिले और उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाने का आमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। दौरा पूरा कर कानपुर आए मंत्री ने बताया कि यूएई के बादशाह और वहां के उद्योगपतियों से मुलाकात हुई और वह कानपुर के साथ ही आसपास के जिलों में इंड्रस्ट्री लगाने के लिए इच्छुक हैं। मंत्री ने यह भी बताया कि यूपी में बनने वाले एक्सप्रेस वे के निर्माण में दुबई सरकार पैसा लगाने को उत्सुक है। साथ ही विकास के क्षेत्र में भी यूएई सरकार और वहां के उद्योगपति साथ काम करने को तैयार हैं। कुछ दिन के बाद वहां के उ़़द्योगपति कानपुर के साथ ही अन्य जिलों का दौरा करेंगे और वहीं पर इंड्रस्ट्री लगाएंगे।,
यूपी में बनेगा लॉजिस्टिक हब
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना तीन दिन के दौरे पर यूईए गए हुए थे। मंत्री वहां के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतून से मिले और यूपी में उद्योग लगाने को कहा। मंत्री ने बताया कि वहां के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतून ने यूपी में पिछले दिनों हुई इन्वेस्टर्स समिट के विषय में भी जानकारी ली। इस समिट में 468 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश को भी अच्छी शुरुआत बताया। महाना ने बताया कि दुबई सरकार यूपी में लॉजिस्टिक हब बनाने की दिशा में भी काम करना चाहती है। वहां के उद्यमियों ने भी लॉजिस्टिक हब के संबंध में रुचि दिखाई है। कैबिनेट मंत्री महाना ने बताया कि जल्द ही दुबई के उद्यमियों और सरकार का एक प्रतिनिधि मंडल यहां आएगा। वे लोग यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दूसरे विभागों के मंत्रियों से भी मिलेंगे। साथ ही प्रदेश के कुछ प्रमुख स्थानों को दौरा भी करेंगे।
बदल देंगे यूपी की सूरत और सीरत
मंत्री महाना ने कहा कि तीन दशक से प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारें रहीं। तीनों दलों ने अपना और अपने इलाके का विकास किया। प्रदेश को आगे बढ़ाने के बजाए पीछे ढकेल दिया। बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के लिए योगी सरकार कार्य कर रही है। कुछ माह के बाद यूपी की सूरत और सहेत बदल जाएगी। देश के साथ ही विदेश के उद्योगपति यूपी में निवेश करने के लिए बड़ै पैमाने पर आएंगे। मंत्री ने बताया कि दुबई के उद्योगपतियों ने कहा कि प्रदेश सरकार मूलभूत ढांचा और सुविधाएं मुहैया कराए तो वह निवेश करने को राजी हैं।
अगले माह आएगी यूएई की टीम
मंत्री महाना ने बताया कि मई में एक उद्योगपतियों की टीम उत्तर प्रदेश आएगी। पहले वह कानपुर के दौरा करेगी। इसके बाद आसपास के जिलों में टीम के सदस्य जाएंगे और जहां उन्हें अच्छा महौल और सुरक्षा मिलेगी वहां इंड्रस्ट्री लगाएंगे। इससे वहां के बेरोजगार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार ? मिलेगा। मंत्री ने कहा कि दुबई और यूपी के बीच निवेश पर सहमति से कई तरह के लाभ होंगे। एक तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, साथ ही राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। महाना ने कहा कि यात्रा बहुत सफल रही और मैं कह सकता हूं कि जल्द ही दुबई के उद्योगपति यूपी में ज्यादा से ज्यादा निवेश करने के लिए आएंगे।

Home / Kanpur / दुबई के बादशाह को भाया उत्तर प्रदेश, फिर से दहाड़ेगा एशिया का मैनचेस्टर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो