कानपुर

घर में घुसकर बेटे काे पीट रहा था उसका दाेस्त, गुस्साए पिता ने मार दी गोली

अपेने बेटे को पिटता हुआ नहीं देख पाया पिता, गुस्साए पिता ने बेटे को दोस्त काे मार दी गोली। पुलिस ने हत्यारोपी बाप-बेटे काे किया गिरफ्तार

कानपुरJul 15, 2021 / 01:33 pm

shivmani tyagi

धर्मेद्र की फाइल फोटो

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
कानपुर ( Kanpur ) अभी तक आपने बच्चों के झगड़ों में बड़ों के बीच लड़ाई होने की घटनाएं सुनी होंगी। उत्तर प्रदेश के कानपुर की यह घटना आपके रोंगटे खड़े कर देगी। यहां दो दोस्त आपस में झगड़ रहे थे। बेटे को पिटता हुआ देख पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बेटे के दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक समेत दोनों बाप बेटे को गिरफ्तार ( kanpur police arrest ) कर लिया है।
यह भी पढ़ें

यूपी में भी दिल्ली की तर्ज बिजली बिल बकाया माफ करते हुए 300 यूनिट फ्री देने का वादा

यह घटना पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर इलाके की है। यहीं के रहने वाले मोनू और धर्मेंद्र दोनों दोस्त थे। किसी बात को लेकर इन दोनों के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। गुरुवार शाम को दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। दोनों ही नशे में थे दोनों लड़ पड़े। आसपास के लोगों ने इन दोनों को झगड़ते हुए रोक दिया और दोनों को अलग अलग कर दिया। बताया जाता है कि इसके बाद धर्मेंद्र अपने कुछ साथियों के साथ मोनू के घर जा पहुंचा और गाली गलौज करते हुए मोनू के साथ मारपीट कर दी।
यह भी पढ़ें

PM Modi Varanasi Visit Update: वाराणसी से पीएम मोदी ने फूका चुनावी बिगुल, कहा अभूतपूर्व तरीके से योगी सरकार ने संभाला कोरोना प्रकोप

बेटे को पीटता हुआ देख मोनू के पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल ली और धर्मेंद्र को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और धर्मेंद्र को अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बाप बेटे को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ( kanpur police ) का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और बंदूक को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने वाराणसी को दी अरबों की सौगात, सीएम योगी की तारीफ विपक्ष पर निशाना, 11 बिंदुओं में जानें मोदी के भाषण की खास बातें



यह भी पढ़ें

Bakrid 2021: कुर्बानी के लिए बकरों की होम डिलीवरी, पसंद नहीं आने पर पैसे वापस, इतनी है एक बकरे की कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.