scriptहैलट में पहली बार दूरबीन विधि से निकाला गया 5 किलो का ट्यूमर, भरा था बाल दांत और अन्य पदार्थ | First Time 5 kg Tumor Removed by Telescopic method in Hallet kanpur | Patrika News
कानपुर

हैलट में पहली बार दूरबीन विधि से निकाला गया 5 किलो का ट्यूमर, भरा था बाल दांत और अन्य पदार्थ

कानपुर के हैलट अस्पताल में फतेहपुर की एक महिला के पेट से पांच किलो का ट्यूमर निकाला गया है, बिना चीर फाड़ किये दूरबीन विधि से यह काट-काट कर निकाला गया है। हैलट में दूरबीन विधि से इतना बड़ा ट्यूमर पहली बार निकाला गया है। जिसके बाद महिला को अस्पताल से घर भेज दिया गया है।

कानपुरNov 26, 2021 / 11:42 am

Arvind Kumar Verma

हैलट में पहली बार दूरबीन विधि से निकाला गया 5 किलो का ट्यूमर, भरा था बाल दांत और अन्य पदार्थ

हैलट में पहली बार दूरबीन विधि से निकाला गया 5 किलो का ट्यूमर, भरा था बाल दांत और अन्य पदार्थ

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. यूपी के कानपुर स्थित हैलट (Hallet Hospital) के चिकित्सक एवं विशेषज्ञ आए दिन चिकित्सा क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करते आ रहे हैं। इस बार हैलट में पांच किलो का ट्यूमर दूरबीन विधि (Telescopic Method) से निकाला गया, हैलट में यह पहली बार किया गया है। फतेहपुर के बड़ागांव निवासी 75 वर्षीय रोगी राजरानी को अंडाशय में डरमोएड सिस्ट थी। बताया गया कि यह सिस्ट पैदाइशी होती है, जो समय गुजरते हुए 5 किलो का ट्यूमर (Tumor Operation) बन गया। पेट के अंदर सिस्ट के घूमने से महिला की तकलीफ बढ़ गई।
यह भी पढ़ें: Stem Cell Therapy: विशेष पेटेंट डिवाइस से नेत्ररोगी को दी थेरेपी, हैलट में दी गई दुनिया की पहली स्टेम सेल थेरेपी

बताया कि सिस्ट के अंदर लिक्विड पदार्थ कम और सॉलिड अधिक होता है। कई साल से ट्यूमर को लेकर निजी अस्पतालों की शरण में गईं। हैलट में उनका ट्यूमर निकालने के बाद ठीक होकर अपने घर चली गई। इस महिला रोगी को 12 नवंबर को भर्ती किया गया। सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जीडी यादव ने इनकी 13 नवंबर को सर्जरी की।
यहां भी पढ़ें: GSVM Special News: अब दिमाग से खून के थक्के निकालना होगा आसान, जीएसवीएम के न्यूरो विभाग में जापान से आई मशीन

उन्होंने बताया कि रोगी के चीरा नहीं लगाया गया। बल्कि दूरबीन विधि से महिला का ट्यूमर काटकर निकाला गया। पैदाइशी सिस्ट होने की वजह से इसके अंदर बाल, दांत और दूसरा पदार्थ भरा हुआ था। हैलट में दूरबीन विधि से इतना बड़ा ट्यूमर निकाले जाने का यह पहला मामला है। रोगी को बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उसकी सेहत सामान्य है।

Home / Kanpur / हैलट में पहली बार दूरबीन विधि से निकाला गया 5 किलो का ट्यूमर, भरा था बाल दांत और अन्य पदार्थ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो