scriptकड़ाके की सर्दी में हार्ट अटैक की रामबाण दवा मात्र 7 रुपए में, मेडिकल स्टोर में आसानी से उपलब्ध | Heart attack medicine kit for just 7, available in medical stores | Patrika News
कानपुर

कड़ाके की सर्दी में हार्ट अटैक की रामबाण दवा मात्र 7 रुपए में, मेडिकल स्टोर में आसानी से उपलब्ध

कानपुर हृदय रोग संस्थान के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने हृदय रोगियों के लिए एक किट बनाई है। जिसकी कीमत मात्र 7 रुपए है। तीन दवाइयां की किट मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है। ‌ जो हृदय रोगियों के लिए रामबाण है।

कानपुरDec 29, 2023 / 08:19 pm

Narendra Awasthi

कड़ाके की सर्दी में हार्ट अटैक की रामबाण दवा मात्र 7 रुपए में, मेडिकल स्टोर में आसानी से उपलब्ध

कड़ाके की सर्दी में हार्ट अटैक की रामबाण दवा मात्र 7 रुपए में, मेडिकल स्टोर में आसानी से उपलब्ध

कानपुर हृदय रोग संस्थान के विशेषज्ञ डॉक्टर ने हार्ट पेशेंट के मरीज के लिए दवाइयां की एक किट बनाई है। जिसकी बाजार में कीमत मात्र 7 रुपए है और यह दवा आसानी से उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि हार्ट अटैक की स्थिति में शुरू के आधे घंटे काफी महत्वपूर्ण होते हैं। यदि मरीज को यह खुराक दे दी जाए। तो उसे तत्काल आराम मिलता है।‌ इसके बाद मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है। यह दवा बिना लक्षण के भी खाया जा सकता है।‌ इससे कोई नुकसान नहीं होता है। यह जानकारी कार्डियोलॉजी के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज कुमार ने दी है।

यह भी पढ़ें

उन्नाव: सीओ पर आरोप लगा आत्मदाह का प्रयास, युवक की लखनऊ में मौत, हुई कार्रवाई

वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि सर्दियों के मौसम में हृदय रोगियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। उन्हें अस्पताल पहुंचने में काफी समय भी लग जाता है। ऐसे में यह किट काफी महत्वपूर्ण है। ‌उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति को यदि सीने में दर्द या भारीपन लगता हो तो यह हार्ट अटैक के लक्षण हैं।‌

शुरू के आधे घंटे काफी महत्वपूर्ण

हार्ट अटैक पड़ने के बाद 4 घंटे का गोल्डन ऑवर होता है। उसमें मरीज को उपचार शुरू हो जाना चाहिए। लेकिन शुरुआत के आधे घंटे का समय महत्वपूर्ण होता है। घर से अस्पताल तक आने में काफी समय बर्बाद हो जाता है। ऐसे में यदि हार्ट पेशेंट को दी जाने वाली दवा घर पर ही दे दी जाए। तो मरीज को काफी राहत मिल जाता है। ऐसे में दवा की एक किट काफी कारगर होगी।‌

किट में शामिल दवाइयां के नाम

डाक्टर नीरज कुमार के अनुसार किट में खून पतला करने के लिए ईकोस्प्रीन दवा है। 75 मिलीग्राम की टेबलेट कीमत 35 पैसे है। जिसकी दो गोली खानी है। इसके अतिरिक्त एक इरेवा स्टेटिन टैबलेट भी किट में शामिल है। 40 मिलीग्राम टैबलेट की कीमत 4 से 5 रुपए है। तीसरी टैबलेट सॉर्बिट्रेट है।‌ जिसकी भी कीमत मात्र 80 पैसे है। इस प्रकार यह पूरी किट ₹7 में तैयार हो जाती है।

Hindi News/ Kanpur / कड़ाके की सर्दी में हार्ट अटैक की रामबाण दवा मात्र 7 रुपए में, मेडिकल स्टोर में आसानी से उपलब्ध

ट्रेंडिंग वीडियो