scriptकोरोना संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों को अब संभालेगा प्रशासन, इस तरह तैयारी में जुटा प्रशासन | In Corona Period Orphan Child Will Care By District Administration | Patrika News
कानपुर

कोरोना संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों को अब संभालेगा प्रशासन, इस तरह तैयारी में जुटा प्रशासन

डीएम ने ऐसे बच्चों को चिन्हित कर अलग से उनका एक रजिस्टर पूर्ण विवरण सहित बनाये जाने के निर्देश दिया है।

कानपुरMay 16, 2021 / 05:17 pm

Arvind Kumar Verma

कोरोना संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों को अब संभालेगा प्रशासन, इस तरह तैयारी में जुटा प्रशासन

कोरोना संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों को अब संभालेगा प्रशासन, इस तरह तैयारी में जुटा प्रशासन

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के इस आपदाकाल में कई ऐसे परिवार उजड़ गए जिनके बच्चे अनाथ (Orphan Child) हो गए। ऐसे बच्चो को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय है। अनाथ हुए ऐसे बच्चो की देखरेख एवं उनके संरक्षण के लिए जिला स्तर पर टास्क फोर्स (Task Force For Orphan Child) बनाई गयी है। ताकि उन्हें चिन्हित कर उनका डेटा तैयार किया जाए, जिससे उनकी मदद की जा सके और उनकी देखरेख हो सके। इसके लिए कानपुर जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने प्रोबेशन अधिकारी को यह दायित्व सौंपा है। प्रोबेशन अधिकारी सभी संबंधित विभागों के जरिए ऐसे बच्चों की जानकारी जुटाएंगे। डीएम ने ऐसे बच्चों को चिन्हित कर अलग से उनका एक रजिस्टर पूर्ण विवरण सहित बनाये जाने के निर्देश दिया है।
कोविडल संक्रमण में कोविड वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप बनाये जाने को लेकर बैठक की गयी। इस आपदा में जिन बच्चो के माता-पिता की कोरोना चपेट में आने से मौत हुई है। उन अनाथ हुये बच्चों को आर्थिक समस्याओं से जूझना न पड़े। अनाथ हुए बच्चो के सामने अपराधियों से बचाना भी प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है। उन बच्चों को अपराधी तत्वों से बचाने हेतु शासन के निर्देश पर बच्चों के पुनर्वास के लिए अनाथ बच्चों की सूचना मंडलायुक्त कंट्रोल रूम , डीएम कार्यालय , पुलिस कंट्रोल रूम ,जिला प्रोबेशन अधिकारी के मोबाइल नंबर पर दी जा सकती है। ऐसे बच्चों का डाटा बैंक तैयार किया जाएगा।
प्रशासन ने जारी किए टोल फ्री नम्बर

जिला प्रोबेशन अधिकारी- 7518024059
बाल कल्याण समिति- 9453533883
गोल चैराहा- 8935050050
महिला हेल्पलाइन- 181
चाइल्ड लाइन- 1098

Home / Kanpur / कोरोना संक्रमण से अनाथ हुए बच्चों को अब संभालेगा प्रशासन, इस तरह तैयारी में जुटा प्रशासन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो