17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी, सपा युवजन सभा की महंत राजू दास पर कार्रवाई की मांग

Demand for action against Mahant Raju Das of Hanumangarhi कानपुर में हनुमानगढ़ी महंत राजू दास के खिलाफ सपा युवजन सभा ने प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस कमिश्नर को संबोधित प्रार्थना पत्र में उन्होंने राजू दास के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। आरोप है कि महंत राजू दास ने सोशल मीडिया पर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

2 min read
Google source verification
ज्ञापन देते सपा युवजन सभा के पदाधिकारी

Demand for action against Mahant Raju Das of Hanumangarhi कानपुर में समाजवादी युवजन सभा ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर महंत राजू दास के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया है कि पद विभूषण से सम्मानित मुलायम सिंह यादव के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। उसके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए कि भविष्य में कोई अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल न कर सके। पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है। घटना प्रयागराज से जुड़ी हुई है।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर में जीजीआईसी की छात्राओं से भरी बस और ट्रेलर में टक्कर, एक की मौत, 20 छात्राएं घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में अयोध्या के हनुमानगढ़ी महंत राजू दास के खिलाफ कमिश्नरेट ऑफिस में शिकायती पत्र दिया है। ‌अपने ज्ञापन में समाजवादी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने बताया है कि हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास ने पद विभूषण से सम्मानित स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के खिलाफ सोशल मीडिया हैंडल पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। जिससे पीड़ित वंचित शोषित वर्ग की भावनाएं आहत हुई हैं। किसी भी संत की भाषा में ऐसी नहीं हो सकती है। संत वाणी संपूर्ण विश्व के कल्याण के लिए होती है। राजू महंत ने धार्मिक उन्माद भड़काने वाली भाषा का प्रयोग किया है।

की गई जांच की मांग

उन्होंने आरोप लगाया कि राजू दास राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण विवादित बयान देते हैं। भगवा वस्त्र में छिपे इस प्रकार के आपराधिक मानसिकता वाले व्यक्ति का आपराधिक इतिहास भी पता किया जाए। संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर युवजन सभा के दीपक श्रीवास्तव, सचिन केसरवानी, अभिषेक रावत सहित अन्य लोग मौजूद थे। ‌