20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, अपने साथ दो दोस्तों को भी ले गया, गांव वालों ने रस्सी से बांध बाल काटे

Youth went to meet his girlfriend with two friends, villagers cut his hair कानपुर देहात में प्रेमिका से मिलने के लिए युवक अपने साथ दो दोस्तों को भी ले आया। लेकिन गांव वालों ने तीनों को ही पकड़ लिया और उसके बाल काट दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

2 min read
Google source verification
तीनों युवकों के बाल जमीन पर

Youth went to meet his girlfriend with two friends, villagers cut his hair कानपुर देहात में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक के लिए बुरा दिन था। जब गांव वालों ने युवक को उसके तीन दोस्तों के साथ पकड़ लिया। उन्हें रस्सी से बांध दिया। जिनका वीडियो भी बनाया। तीनों युवकों के बाल काट दिए। आरोप है कि युवक अपने साथ दो दोस्तों को भी लेकर आया था। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। थाना में तहरीर देखकर पीड़ित युवकों ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जांच कर रही। घटना रूरा थाना क्षेत्र की है।

यह भी पढ़ें: मौलवी, पुजारी, गेस्ट हाउस संचालक, टेंट हाउस मालिक खबरदार: इन शादियों में बने सहयोगी तो होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ललपुरवा गांव में उस समय माहौल गर्म हो गया। जब तीन युवकों को गांव वालों ने पकड़ लिया। गांव वालों का कहना था कि युवक अपने दो साथियों के साथ गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए आया था। आगे की योजना बनाने के लिए प्रेमिका को मोबाइल फोन देना चाहता था। लेकिन गांव वालों ने पकड़कर उन्हें रस्सी में बांध दिया और उनके सर के बाल काट दिए। काफी देर तक अपराध अफरातफरी मची रही।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

सूचना पाकर मौके पर पहुंची रूरा थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। तीनों युवकों को अपने साथ लेकर थाना आ गई। इस संबंध में रूरा थाना पुलिस ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।