scriptपुणे कार दुर्घटना की तरह कानपुर में हुई थी दो की मौत, दूसरी बार में किया 4 को घायल, अब डॉक्टर पिता भी लपेटे में | Minor car driver hit two, died, for second time four hit | Patrika News
कानपुर

पुणे कार दुर्घटना की तरह कानपुर में हुई थी दो की मौत, दूसरी बार में किया 4 को घायल, अब डॉक्टर पिता भी लपेटे में

कानपुर में पुणे सड़क दुर्घटना की तरह एक मामला सामने आया है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब पुणे सड़क दुर्घटना से सबक लिया गया है और नाबालिग के डॉक्टर पिता के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। ‌

कानपुरMay 23, 2024 / 04:22 pm

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुणे की तरह 27 अक्टूबर 2023 में कार से कुचलकर दो लोगों की मौत हो गई थी। घटना में कार चालक डॉक्टर का नाबालिग पुत्र है। मामला गंभीर होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। नाबालिग कार चालक के डॉक्टर पिता में भी बदलाव नहीं आया। 31 मार्च 2024 को एक बार फिर उसने चार को टक्कर मार दी। पुणे घटना से सबक लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने पिता-पुत्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ने बताया कि पुलिस की लापरवाही भी दिखाई पड़ रही है। जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें
 

रेल यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन पर 20 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, जानें क्या होगा पैकेट में?

अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि 27 अक्टूबर 2023 को एक कार से दो लोगों को टक्कर मार दी गई थी। जिसमें दोनों की मौत हो गई थी। इस मामले में आईपीसी की धारा 304 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान जानकारी हुई की गाड़ी को नाबालिग लड़का चला रहा था। इसके बाद 31 मार्च 2024 को बर्रा थाना क्षेत्र में एक और दुर्घटना हुई। दुर्घटनाग्रस्त कार को उपरोक्त नाबालिग ही चल रहा था। इसकी जांच का रैंक के अधिकारी को दी गई है।

बाल सुधार संरक्षण गृह भेजा गया

हरीश चंदर ने बताया कि इस मामले में नाबालिग चालक के पिता को भी मुलजिम बनाया जाएगा। जिनके द्वारा नाबालिक बेटे को कार दिया गया है। 21 मई 2024 को नाबालिग किशोर को जुबेलाइन कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे बाल सुधार संरक्षण गृह भेज दिया गया है।

 पुलिस ने भी की लापरवाही

उन्होंने बताया कि पूर्व में हुई घटना में पुलिसकर्मियों ने लापरवाही की। आरोपी किशोर के खिलाफ चार्जशीट क्यों नहीं लगाई गई? इसके लिए विभागीय कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले को काफी गंभीरता से लिया है। जो लोग भी इस घटना में शामिल है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News/ Kanpur / पुणे कार दुर्घटना की तरह कानपुर में हुई थी दो की मौत, दूसरी बार में किया 4 को घायल, अब डॉक्टर पिता भी लपेटे में

ट्रेंडिंग वीडियो