scriptसांसद के खिलाफ एससी-एसटी आयोग पहुंचे एनएचएआई के परियोजना निदेशक | NHAI's Project Director makes serious allegations against the Parliame | Patrika News
कानपुर

सांसद के खिलाफ एससी-एसटी आयोग पहुंचे एनएचएआई के परियोजना निदेशक

फ्लाईओवर निर्माण को लेकर हुई बहस के दौरान अपशब्द बोलने का आरोप
ऑडियो हुआ वायरल, डीएम, एसएसपी से भी की गई शिकायत

कानपुरOct 18, 2019 / 01:36 pm

आलोक पाण्डेय

सांसद के खिलाफ एससी-एसटी आयोग पहुंचे एनएचएआई के परियोजना निदेशक

सांसद के खिलाफ एससी-एसटी आयोग पहुंचे एनएचएआई के परियोजना निदेशक

कानपुर। हाईवे पर फ्लाईओवर निर्माण को लेकर अकबरपुर के सांसद और एनएचएआई के परियोजना निदेशक के बीच हुई तीखी बहस का ऑडियो वायरल हो गया है। इस ऑडियो को लेकर एनएचएआई के पीडी का आरोप है कि सांसद ने उसने अपशब्द कहे और धमकी भी दी। इस मामले को लेकर पीडी ने डीएम, एसएसपी, विभागीय अधिकारियों के अलावा एससी-एसटी आयोग में शिकायत की। उन्होंने शिकायत के साथ बातचीत का ऑडियो भी भेजा है।
काम रुकवाने की लोगों ने की थी मांग
मामला कानपुर-प्रयागराज हाईवे से जुड़ा हुआ है। इस हाईवे पर महराजपुर क्षेत्र के पुरवामीर गांव के पास फ्लाईओवर का निर्माण शुरू हो गया है। इसकी जद में आई कई बिल्डिंगों को तोड़ा गया है और कुछ को तोडऩे का नोटिस दिया गया है। इसके खिलाफ कई प्रधानों तथा स्थानीय लोगों ने सांसद देवेंद्र सिंह भोले से शिकायत की और काम रोकवाने की मांग की। इस पर सांसद ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक (पीडी) पुरुषोत्तम लाल चौधरी को फोन मिलाया था।
पीडी ने नहीं मानी सांसद की बात
इस मामले को लेकर वायरल हुए ऑडियो पर भरोसा करें तो सांसद ने पीडी से मुलाकात के लिए कहा था तो पीडी ने उन्नाव में बैठक के लिए जाने की बात कही। जिस पर सांसद ने उन्हें बताया कि 10-15 ग्राम प्रधानों ने शिकायत की है कि कई बिल्डिंगें बेवजह तोड़ी जा रही हैं। कई जगह निशान लगा दिए गए हैं। काम तुरंत रोकवा दें। इस पर पीडी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि पूरी जांच पड़ताल के बाद इंजीनियरों ने डिजाइन बनाई है और राजमार्ग मंत्रालय ने इसे मंजूरी दी है। काम कैसे रोका जा सकता है।
पीडी ने सांसद से मांगी लिखित आपत्ति
पीडी ने सांसद को कहा कि अगर काम रुकवा दिया तो सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान होगा। आपको आपत्ति है तो लिखित में भेज दें, उसे मंत्रालय को भेज दिया जाएगा। इसको लेकर सांसद ने तीखी नाराजगी जताई और कहा कि अभी काम रोकवा दे रहे हैं। कुछ देर बाद बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया। पीडी का आरोप है कि सांसद ने बातचीत के दौरान अपशब्द कहे हैं। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है। इस संबंध में सांसद से बातचीत करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने लगाया सीमांकन में भेदभाव का आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फ्लाईओवर के लिए भवनों के सीमांकन में भेदभाव बरता गया है। मुआवजा निर्धारण भी ठीक नहीं किया गया है। इस आरोप पर सांसद ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर से बात की और काम रोकवा दिया है। सासंद ने कहा कि एनएचएआई के अधिकारी दो दिन के भीतर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करें फिर आगे का काम होगा। ग्रामीणों का कहना है कि फ्लाईओवर की डिजाइन में केवल एक अंडरपास दिया जा रहा है। इससे लोगों को दिक्कत होगी। पुल बनाया जाए तो आसानी होगी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सांसद सत्यदेव पचौरी से भी की थी।

Home / Kanpur / सांसद के खिलाफ एससी-एसटी आयोग पहुंचे एनएचएआई के परियोजना निदेशक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो